रेलहंट ब्यूरो
योगेश कुमार मित्तल ने आगरा रेल मंडल के नये सीनियर डीएसटी का प्रभार संभाल लिया है. प्रभार लेने के बाद सीनियर डीएसटी (समन्वय) योगेश कुमार मित्तल का इंडियन रेलवे सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन मेंटेनर्स यूनियन #IRSTMU ने स्वागत किया. रेलमंडल के पूर्व सीनियर डीएसटी विनय कुमार प्रजापति की प्रतिनियुक्ति जहाजरानी मंत्रालय में डिप्यूटेशन पर की गयी है.
योगेश मित्तल ने यूनियन की टीम के साथ बातचीत में रेलमंडल की विभिन्न समस्याओं और कर्मचारियों की आवश्यकताओं को समझा. उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान का पूरा भरोसा यूनियन को दिलाया. इस मौके पर यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएल मीणा के अलावा आगरा मंडल के ईदगाह से अमित कुमार, ललित कुमार मीणा एवं शशिकांत मीणा आदि मौजूद थे. सीनियर डीएसटी के साथ चर्चा में यूनियन की ओर से सेफ्टी शू, रेनकोट और गुणवत्ता वाले टूल्स की मांग की गयी.
इसके अलावा 25% LDCE कोटा के तहत हेल्पर से TCM एवं ESM के लिए जल्द से जल्द से नोटिफिकेशन निकलवाने का अनुरोध भी किया गया. यूनियन नेताओं के अनुसार IRSTMU की पहल का ही असर है कि रेलवे में पहली बार NCR के प्रयागराज तथा झांसी मंडल के अलवा पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मंडल में इसकी अधिसूचना जारी की गयी. यूनियन ने बताया कि महत्वपूर्ण प्रमोशन ईएसएम/टीसीएम ग्रेड 3 से ग्रेड 2 सिग्नल एवं टेलीकॉम विभाग का रुके हुआ है एवं Grade-2 से ग्रेड वन तथा ग्रेड वन से एमसीएम के प्रमोशन भी जल्द से जल्द करने का अनुरोध सीनियर डीएसटी से किया गया. श्री मित्तल ने यूनियन को आश्वस्त किया कि वह जल्द ही सीनियर डीपीओ से बात कर कर्मचारियों की समस्याओं को हल करने का प्रयास करेंगे.