JHANSHI : अपने अजीबोगरीब कारनामे के लिए रेलवे के अधिकारी हमेशा चर्चा में रहते हैं. नया मामला झांसी रेल मंडल का सामने आया है. उत्तर मध्य रेलवे के झांसी मंडल में हनुमान मंदिर का अतिक्रमण हटाने की कवायद के बीच रेलवे ने बजरंगबली के नाम पर ही नोटिस जारी कर दी है. नोटिस में बजरंगबली का नाम दिया गया है. हालांकि यह मामला सामने आने के बाद हंगामा मचा और रेलवे को अपनी गलती माननी पड़ी. रेलवे द्वारा 8 फरवरी को नोटिस जारी किया गया था.
ECR : रेलवे ने हनुमान जी को भेजा नोटिस, 10 दिन में मंदिर खाली करने की दी चेतावनी
इसके बाद रेल मंडल ने फिर से पुजारी के नाम की नोटिस जारी की है. उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने मीडिया से बातचीत में कहा कि नोटिस पुजारी रामकुमार शर्मा के नाम पर नोटिस जारी की जानी थी लेकिन यह गलती से बजरंगबली के नाम से जारी हो गई. 800 से ज्यादा जारी की गई नोटिस में लिपिकीय भूल से ऐसा हो गया है. इसे सुधार लिया गया है.
मालूम हो कि झांसी मंडल में 200 किलोमीटर लंबे ग्वालियर शिवपुर नैरोगेज को ब्रॉडगेज में बदले जाने का काम होना है. मध्यप्रदेश के मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील स्थित रेलवे लाइन के किनारे हनुमान जी का प्राचीन मंदिर आ रहा है. इसे हटाया जाना है. इसी कवायद के बीच या नोटिस जारी हो गई है.
मालूम हो कि इससे पहले धनबाद रेल मंडल में भी इस तरह की नोटिस रेलवे ने हनुमान जी के नाम से जारी कर दी थी बाद में इसे सुधारा गया.