पटना. पूर्व रेलवे के पटना-आसनसोल मार्ग पर अगले 20 दिन तक ट्रेनों का परिचालन रखरखाव को लेकर प्रभावित रहेगा. यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा करने से पहले ट्रेन की स्थिति जान ले. फरवरी से अप्रैल तक आसनसोल झाझा मेमू झाझा नहीं जाएगी. इस ट्रेन को आसनसोल से जसीडीह और जसीडीह से आसनसोल के बीच चलाया जाएगा. 27 फरवरी से इसकी शुरुआत हो रही है. पूर्व रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया है कि आसनसोल झाझा रेल मार्ग पर जसीडीह सिमुलतला स्टेशन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. दोपहर 1:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा.
इस वजह से ट्रेनें नहीं चलेंगी. 27 फरवरी से 12 अप्रैल तक हर रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को रेलवे की व्यवस्था प्रभावी होगी. ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से 03675 आसनसोल झाझा मेमू ट्रैफिक ब्लॉक के दिनों में आसनसोल से जसीडीह तक जाएगी. वापसी में 03676 झाझा आसनसोल मेमू जसीडीह से आसनसोल तक चलेगी. इसके साथ ही 13208 पटना जसीडीह एक्सप्रेस 27 फरवरी से 12 अप्रैल तक ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान एक घंटे लेट से चलेगी.
दूसरी ओर, नई दिल्ली से हावड़ा जाने वाली पूर्वा एक्सप्रेस के यात्रियों से जुड़ी जरूरी खबर. रेलवे में 28 फरवरी को चलने वाली 12382 डाउन नई दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस को डायवर्ट कर दिया है. 28 फरवरी को चलने वाली ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक अपने निर्धारित मार्ग से आएगी. पर उसके बाद धनबाद नहीं आएगी. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से इस ट्रेन को पटना, झाझा और आसनसोल रूट से चलाया जाएगा. ट्रेन डायवर्ट होने से गया, कोडरमा और धनबाद आने वाले यात्रियों को परेशानियों से जूझना होगा.
इसके साथ ही वाराणसी से चलने वाली 03554 डाउन वाराणसी आसनसोल मेमू पैसेंजर एक मार्च को 2 घंटे लेट से चलेगी. ट्रेनों के प्रभावित होने की वजह रेलवे का ट्रैफिक ब्लॉक है. एक मार्च को रेलवे ने हावड़ा नई दिल्ली रेल मार्ग पर धनबाद रेल मंडल के बंधुआ और टांकुप्पा स्टेशन के बीच 6 घंटे का ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. सुबह 8:40 से दोपहर 2:40 तक इस रूट से ट्रेन नहीं चलेंगी. रेलवे ने ब्रिज पर गार्डन चढ़ाने के लिए ट्रैफिक ब्लॉक की घोषणा की है. ट्रैफिक ब्लॉक के दौरान इस रूट पर ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.