BHOPAL. भोपाल निवासी व WCR की Asstt. Div. Engineer दीप्ति शर्मा को राष्ट्रीय रेलवे पुरस्कार से नवाजा जाएगा. उन्हें यह पुरस्कार रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव देंगे. दीप्ति भोपाल रेल मंडल में सहायक मंडल अभियंता (इंजीनियरिंग) के पद पर 2017 से तैनात है. वह रेलवे इंजीनियरिंग सेवा (आइआरएसई) 2015 बैच की अधिकारी हैं.
उनके नाम भोपाल रेल मंडल में कई उपलब्धियां दर्ज है.भोपाल डीआरएम सौरभ बंदोपाध्याय न इस उपलब्धि के लिए दीप्ति को बधाई दी है. दीप्ति ने रेलवे ट्रैक और रेलवे की खाली जमीन पर हरियाली बढ़ाने के लिए पौधे लगाने और उनका बेहतर संरक्षण कराने के दिशा में बेहतर काम किया है.