चक्रधरपुर. रेलवे मेंस यूनियन के पूर्व प्रेसिडेंट कॉमरेड गौर गोपाल मुखर्जी को आदित्यपुर शाखा में श्रद्धांजलि दी गयी. बीते दिनों कॉमेरड गौर गोपाल का निधन हो गया था. यूनियन नेताओं ने गोपाल मुखर्जी के निधन को अपूर्णीय क्षति बताया. नेताओं ने कहा कि अब जब रेलवे निजीकरण की राह पर चल पड़ी है गौपाल मुखर्जी का जीवन संघर्ष विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की प्रेरणा देता रहेगा.
यूनियन नेताओं का कहना था कि कोरोना के समय टाटानगर और आदित्यपुर के रेलकर्मियों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही है. रेलवे अस्पताल में सुविधा की कमी के कारण आज सभी एमजीएम पर निर्भर हैं. यूनियन ने टाटानगर में जल्द से जल्द कोविड केयर की सुविधा बहाल करने की मांग रखी. इसके अलावा संघरोध अवकाश को रेलवे चिकित्सा अवकाश में बदलने की मांग भी उठायी गयी. शोक सभा में कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह, डी अरुण, आर सिंह, एके महाकुड़, शांता राव आदि उपस्थित थे.