जमशेदपुर से धर्मेंद्र कुमार. चक्रधरपुर रेल मंडल के टाटानगर और आदित्यपुर आरपीएफ पोस्ट के बीच कोयले की कालिख में खाकी दागदार हो रही है. वर्षों से आदित्यपुर से टाटा स्टील के भीतर जाने वाले कोयले के मालगाड़ी रैकाें से बेखौफ बड़ी मात्रा में कोयला उतारने का खेल यहां होता रहा है. कोयले की कमाई की लत में आरपीएफ के पदाधिकारी व जवान इस कदर मस्त है कि अपनी डयूटी से लेकर वर्दी तक इस कालिख में दागदार करने से परहेज नहीं करते.
ऐसा माना जाता रहा है कि पूर्व में टाटा पोस्ट के अधीन आने वाला आदित्यपुर पोस्ट हमेशा से आरपीएफ पोस्ट प्रभारियों के लिए दुधारु गाय रहा है वर्तमान में आदित्यपुर को स्वतंत्र पोस्ट भले ही बना दिया गया है लेकिन इसका मोह अब भी आरपीएफ का कोई इंस्पेक्टर नहीं छोड़ पाते है. आदित्यपुर पोस्ट को लेकर आरपीएफ के इंस्पेक्टरों का प्रेम इस कदर बोलता है कि एक-दूसरे को सहयोग नहीं करने पर अवैध धंधे से जोड़कर जवानों की बली ले जाती है. ऐसा ही कुछ बीते दिनों हुआ जब आदित्यपुर पोस्ट से जुड़े सात जवानों को विभिन्न आरोपों में लाइन क्लोज कर दिया गया है. इन जवानों की वर्दी पर कोयले ने दागदार बना दी है.
चक्रधरपुर मंडल के सीनियर कमांडेंट ए इब्राहिम शरीफ़ ने मिली सूचनाओं के बाद आरपीएफ के सात जवानों को लाइन क्लोज कर दिया है. इन जवानों पर अनाधिकृत रूप से कोयला की चोरी में किसी न किसी रूप में संलिप्तता का आरोप है. लाइन क्लोज किए गए चार जवानों में हेड कांस्टेबल पीआरपी सिंह, बीके सिंह, ओपी सिंह और अभय कुमार को डीएससी रिजर्व चक्रधरपुर से अटैच किया गया है जबकि दो हेड कॉस्टेबल चंदन और दीक्षित को झाड़सुगुड़ा पोस्ट से और एक कांस्टेबल एमपी यादव को राउरकेला से अटैच किया गया है. भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रूप अपनाने के लिए माने जाने वाले कमांडेंट इब्राहिम शरीफ ने जवानों से इस कृत्य में आला अधिकारियों के शामिल होने की भी जानकारी लेनी चाही लेकिन किसी के मुंह नहीं खोलने से फिलहाल मामला शांत पड़ गया है.
बताया जाता है कि आदित्यपुर यार्ड से कोयले और लोहा चोरी के आरोप में पकड़े गये भूता लोहार से आरपीएफ के अफसरों ने ही जबरन स्वीकोरोक्ति बयान रिकार्ड करा लिया था. इसके बाद यहां तैनात आरपीएफ सब-इंस्पेक्टर केआर यादव पर भी कड़ी कार्रवाई की गयी थी़. सब इंस्पेक्टर को सीनियर कमांडेंट ने पद से हटाकर मुख्यालय अटैच कर दिया था. वर्तमान में आदित्यपुर के पोस्ट प्रभारी इंस्पेक्टर एचएस कुमार हैं. वर्तमान में सीनियर कमांडेंट ए इब्राहिम शरीफ ने सभी अधिकारियों को स्पष्ट चेतावनी दी है कि वह आदित्यपुर में उतारे जाने वाले कोयले और दूसरे अवैध धंधों से वह दूर रहे, अगर ऐसे मामले में उनकी संलिप्तता पायी गयी तो वह सीधी कार्रवाई करने से भी नहीं चूकेंगे.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....