जमशेदपुर. दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस यूनियन की आदित्यपुर शाखा ने एक बयान जारी कर रेलकर्मियों से फेस्टिबल एडवांस के तौर पर दी जाने वाली राशि का बहिष्कार करने की अपील की है. आदित्यपुर में आयोजित बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि रेलकर्मी विभिन्न समस्याओं से जूझने के बाद भी अपनी ड्यूटी को जान जोखिम में डालकर निभा रहे है. इसके बाद भी उनके बोनस पर अब तक कोई निर्णय नहीं लिया गया. इस बीच केंद्र सरकार ने फेस्टिबल एडवांस के रूप में उन्हें ठगने का प्रयास किया है जिसका रेलकर्मी बहिष्कार करेंगे. बैठक में रात्रिकालीन ड्यूटी भत्ता रोकने के निर्णय को तत्काल वापस लेने की मांग की गयी. रेलकर्मियों की आम राय थी कि अगर रेलवे अपनी कदम पीछे नहीं हटाती है तो आम हड़ताल के लिए जनमत तैयार किया जाये.
यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश सिंह ने कहा कि शिक्षा भत्ता का शीघ्र भुगतान नहीं करने पर यूनियन आंदोलन करने को मजबूर होगी. उन्होंने कहा कि आदित्यपुर यार्ड में लोको और गार्ड ब्रेक को सैनिटाइज नहीं किया जा रहा है. इस मौक पर संयुक्त लॉबी की समस्याओं समेत कॉलोनी की परेशानियों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में डी अरुण, राजेश कुमार, आर सिंह, वरुण कुमार, राकेश कुमार समेत बड़ी संख्या में रेलकर्मी मौजूद थे.