नई दिल्ली. रेलवे बोर्ड से प्रस्तावित जीएम पैनल 2021 करे स्वीकृति मिल गयी है. 26 अप्रैल (2021/सीआरबी/एडमिन/4(पी)) को कैबिनेट की अपाइंटमेंट कमेटी को भेजा गया था. एसीसी ने 12 जून शनिवार को रेलवे बोर्ड को स्वीकृति के साथ भेज दिया है. सूची में कुल 28 अधिकारियों के नाम शामिल है. अभी जीएम के कई पद रिक्त है जबकि तीन जोन में इसी माह अधिकारी सेवानिवृत्त होने वाले हैं.
2021 के जीएम पैनल में शामिल अधिकारी