KHARAGPUR. खड़गपुर रेलवे स्टेशन परिसर में प्लेटफार्म संख्या तीन पर सोमवार 19 सितंबर 2022 को मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक गरीयान मृणाल ने एसी पेड लाउंज (AC paid lounge) का उद्घाटन किया. Kharagpur railway station पर मिलने वाली इस सुविधा के लिए यात्रियों को भुगतान करना होगा. अधिकारियों ने बताया कि लाउंज के अंदर यात्रियों के लिए खानपान इकाई भी उपलब्ध है. यहां इंतजार करने वाले यात्रियों को प्रति एक घंटे के लिए 20 रुपये का भुगतान करना होगा. यह शुल्क बच्चे के लिए 15 / – रुपये होगा.
एसी पेड लाउंज में यात्रियों को बेहतर आराम और सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास किया गया है. इसका संचालन निजी पार्टी करेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भविष्य में एसी पेन लाउंज में अन्य सुविधाएं भी यात्रियों को उपलब्ध करायी जायेंगी. डीसीएम ने कहा कि पिछले कुछ महीनों में स्टेशन परिसर में यात्री सुविधा में बढ़ोत्तरी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. आने वाले दिनों में परिसेवा और बेहतर करने का लक्ष्य है.
# AC paid lounge # Kharagpur station #Indian railway # south eastern railway # passanger service