CHAKRADHARPUR. ट्रेन दुर्घटना में कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जान गंवानेवाले रेल कर्मियों को शहीद का दर्जा देने ते हुए उनके सम्मान में एक मेमोरियल का निर्माण कराने की मांग ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ ने डीआरएम चक्रधरपुर को सौंपे मांग पत्र में की है. संघ के जोनल महासचिव कृष्ण मोहन प्रसाद ने मंडल रेल प्रबंधक अरुण जातोह राठौड़ से मिलकर रेल कर्मचारियों से संबंधित 7 सूत्री मांग पत्र सौंप है.
इसमें टाटा में निर्माणाधीन मल्टी डिसीप्लिनरी ट्रेनिंग सेंटर के लंबित कार्यों को पूरा करके ट्रेनिंग सेंटर चालू कराने, कोविड काल में ड्यूटी के दौरान जान गवाने वाले चक्रधरपुर रेलवे मंडल के अनुशासित एवं कर्मठ रेल कर्मियों एवं रेलगाड़ी परिचालन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने वाले लोको पायलट, सहायक लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर एवं अन्य रेल कर्मचारियों को शहीद का दर्जा देते हुए उनके सम्मान में एक मेमोरियल का निर्माण करवाने की मांग शामिल है.
उन्होंने सैकड़ो रेल कर्मियों के विगत कई वर्षों से लंबित टीए, ओटी, सिटीए एवं एचआरए का भी अभिलंब भुगतान सुनिश्चित करवाने, चक्रधरपुर रेल मंडल के परिचालन एवं संरक्षा से संबंधित समस्त खाली पदों पर कर्मचारियों का विलंब बहाली सुनिश्चित करने की भी मांग की चक्रधरपुर मंडल से पश्चिम सिंहभूम मुख्यालय चाईबासा एवं झारखंड की राजधानी रांची तक सीधी ट्रेन सेवा चालवने की भी मांग की साथ ही उन्होंने अमृत भारत कार्यक्रम के तहत चक्रधरपुर मंडल के पारित: निर्माणाधीन कार्य स्थलों पर संबंधित प्रोजेक्ट के विवरण को प्रदर्शित करने एवं कार्य की गुणवत्ता को सुनिश्चित करवाने की भी मांग की है.