10 सितंबर 2024 को दिल्ली-सराय रोहिल्ला-बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ में पालनपुर से अहमदाबाद के बीच हुई घटना
NEW DELHI. ट्रेन में आरपीएफ की महिला जवान ने एक यात्री को ताबड़तोड़ कई तमाचा जड़ दिया. इसका यात्रियों ने विरोध किया लेकिन आरपीएफ द्वारा इस मामले में यात्री पर ही विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई कर दी गयी. हालांकि घटना का वीडियो वायरल होने के बाद रेलवे बचाव की मुद्रा में है. इस मामले में वेर्स्टन रेलवे की प्रतिक्रिया सामने आयी है. इसमें बताया गया है कि घटना दिनांक 10.09.2024 को ट्रेन नंबर 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला से बांद्रा टर्मिनस गरीब रथ में पालनपुर स्टेशन से अहमदाबाद के बीच घटित हुई.
इसमें बताया गया कि महिला स्टाफ द्वारा गश्त के दौरान सिद्धपुर स्टेशन के आसपास G/01 कोच में कुछ यात्रियों को सहयात्री के साथ मार पिटाई करते हुए पाया गया. यात्रियों (ग्रुप) की अत्यधिक भीड़ द्वारा घटना के मद्देनज़र उग्र होकर बहुत ज्यादा हंगामा किया जा रहा था. इस दौरान भीड़ की अत्यधिक आक्रोश को देखते हुए एवं हालात की गंभीरता को लेकर महिला कांस्टेबल ने सूचना अधिकारियों को दी. इसके बाद यात्री को भीड़ की मार पिटाई से बचाने के लिए टैक्टिकली मेन हैंडलिंग करके भीड़ को कंट्रोल रखते हुए सिद्धपुर से अहमदाबाद तक लाया गया.
देखें महिला जवान की हरकत का वायरल वीडियो
अहमदाबाद स्टेशन पर पहुंचने पर GRP/ADI व RPF/ADI द्वारा केस को अटैंड किया गया तथा RPF अहमदाबाद द्वारा उक्त यात्री के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही अमल में लाई गई. रेलवे की ओर से बताया गया कि वायरल वीडियो के संबंध में जांच की जा रही है तथा इस संबंध में नियम अनुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
वहीं दूसरी ओर सोशल मीडिया एक्स पर वीडियो जारी करने वाले पत्रकार अभिमन्यु सिंह ने सवाल उठाया है कि संविधान का कानून कहता है पुरुष पुलिस कर्मी महिला पर हाथ नहीं लगा सकता, तो क्या महिला पुलिसकर्मी पुरूष को बेवजह पीट सकती है ? इसमें सवाल उठाया गया कि महिला पुलिसकर्मी या आरपीएफ जवान ने 10/09/2024 यात्री की पिटाई की और उल्हे पीड़ित व्यक्ति के खिलाफ ही कार्यवाही करने की बात कही जा रही है.
यात्रियों ने महिला जवान के खिलाफ कड़ी प्रतिक्रिया जतायी, देखे क्या कहा
सोशल मीडिया में रेलवे की कार्रवाई व आपीएफ की महिला जवान की हरकत का लोगों ने कड़ा विरोध दर्ज कराया है. लोगों का कहना है कि रेलवे की ओर से बताया गया कि युवक को भीड़ की मार से बचाने के लिए टेक्निकली मेन हैंडलिंग करके उसे सुरक्षित अगले स्टेशन तक लाया गया. लेकिन वीडियो में ऐसा बिलकुल नहीं लगा रहा है. वहां खड़ी भीड़ का युवक पर आक्रोश नहीं है. उल्टें यात्री महिला कांस्टेबल की हरकत पर सवाल उठा रहे और सवाल कर रहे हैं कि आखिर यात्री को क्यों मारा जा रहा है जबकि उस व्यक्ति का बैग समान भी वहीं रखा है.
लोगों का कहना है कि रेलवे न्यायोचित कार्यवाही नहीं कर मनगढंत कहानी बनाकर महिला कांस्टेबल की गलती पर पर्दा डालने का काम कर रहा है जो गलत है. इस मामले में महिला कांस्टेबल पर कार्रवाई की जानी चाहिए. अब तक महिला कांस्टेबल के खिलाफ किसी कार्रवाई की सूचना सामने नहीं आयी है.
New Delhi. The Railway Board has given an additional charge of Member (Infrastructure) to DG (HR) after the former superannuated on September 30, 2024....