- एसयूसीआई ने सुरक्षा उपायों पर सवाल उठाते हुए किया प्रदर्शन, स्टेशन प्रबंधक व जीआरपी को दिया अल्टीमेटम
KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-हावड़ा मार्ग पर मेचेदा स्टेशन फुट ओवरब्रिज पर मनचले द्वारा कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ की घटना सामने आयी है. बताया जाता है कि मां ने युवक को रोकने की कोशिश की तो उसके साथ भी मारपीट की गयी. घटना के दौरान आरपीएफ और जीआरपी के लोग मौजूद नहीं थे. स्टेशन परिसर में छेड़खानी की घटना और आरपीएफ की गैरमौजूदगी को लेकर स्थानीय लोगों ने सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है. उधर आरपीएफ और जीआरपी ने अभियान चलाकर इस मामले में आरोपी एसके मुस्तफा काे गिरफ्तार किया है. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.
एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) पार्टी की पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत मेचेदा स्थानीय समिति ने मेचेदा स्टेशन के स्टेशन प्रबंधक से मिलकर रेल यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, फुटओवर ब्रिज पर सीसीटीवी कैमरे लगाने, दोषियों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है. आरपीएफ पांशकुड़ा ओसी और रेल पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी है.
प्रतिनिधिमंडल में एसयूसीआई मेचेदा लोकल कमेटी के सचिव सुब्रत दास, नारायण चंद्र नायक, चिन्मय घोराई, जिला कमेटी सदस्य स्वपन जाना समेत अन्य नेता शामिल थे . नेताओं ने कहा कि डरी सहमी कॉलेज छात्रा के घर गए और छात्रा समेत उसकी मां से बात की और अपनी संवेदना व्यक्त की . घटना के विरोध में छात्र संगठन एआईडीएसओ और महिला संगठन एआईएमएसएस ने दोपहर में मेचेदा इलाके में विरोध मार्च और सड़क सभा की और दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी और अनुकरणीय सजा की मांग की.
नेताओं ने आरोप लगाया कि मेचेदा स्टेशन पूर्व मेदिनीपुर जिले का प्रवेश द्वार है . प्रतिदिन हजारों लोग सुबह से रात तक यात्रा करते हैं. हालांकि इस स्टेशन पर यात्री सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है. कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ की यह घटना बेहद दुखद है और जीआरपी व आरपीएफ की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं होती है . भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसयूसीआई (कम्युनिस्ट) अपना आंदोलन जारी रखेगी. जरूरत पड़ी तो रेल चक्का जाम किया जायेगा.
रेलहंट के TELEGRAME चैनल से जुड़ने के लिए क्लिक करें या QR पर स्कैन करें