आसनसोल. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) में धनबाद में पदस्थापित रेलवे गार्ड चंद्रभूषण सिंह के पुत्र आशुतोष कुमार का चयन किया गया है. भारतीय राष्ट्रीय अंतरिक्ष संस्थान में धनबाद से किसी छात्र के चयन को बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. इसरो की चयन प्रकिया में टॉप स्थान पाने वाले आशुतोष धनबाद के सरायढेला विकास नगर के रहने वाले हैं. उनके पिता चंद्रभूषण सिंह रेलमंडल में मेल/एक्सप्रेस गार्ड हैं.
बेटे का चयन इसरो में वैज्ञानिक के लिए होने पर पूरा परिवार प्रसन्न है और इसकी खुशी रेलवे में भी दिख रही है. गार्ड चंद्रभूषण सिंह को इस उपलब्धि पर रेलकर्मियों और सहयोगियों ने बधाई दी है. आशुतोष ने डिनोबिली से प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद दून पब्लिक स्कूल और बीआईटी मेसरा और फिर आईआईटी आइएसएम से अपनी पढ़ाई पूरी की थी. इसके बाद उसने इसरो की चयन प्रक्रिया में शामिल होकर अपनी योग्यता का लोहा मनवाया और बतौर वैज्ञानिक उसका चयन किया गया है. रेलहंट की ओर से आशुतोष और गार्ड चंद्रभूषण सिंह के बहुत बधाई.