Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

पश्चिम रेलवे ने 15 अक्टूबर से तेजस समेत 15 नई विशेष ट्रेनें चलाने की सूची जारी की

  • मुंबई, लखनऊ, रामनगर, आसनसोल, भावनगर, भुज, हरिद्वार, पुरी, भागलपुर, दानापुर, वाराणसी, अहमदबाद के लिए चलेंगी ट्रेनें 

मुंबई. पश्चिम रेलवे ने विशेष रेल सेवाओं की श्रेणी में और 15 जोड़ी ट्रेन चलाने की घोषणा की है. इन ट्रेनों में प्रीमियम IRCTC अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस भी शामिल है.

  • ट्रेन नंबर 02961/02962 मुंबई सेंट्रल – इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल अवंतिका एक्सप्रेस (दैनिक)

ट्रेन नंबर 02961 मुंबई सेंट्रल – इंदौर स्पेशल 19.10 बजे मुंबई सेंट्रल से रवाना होगी.  15 अक्टूबर, 2020. अगले दिन 09.15 बजे इंदौर जंक्शन पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 02962 इंदौर – मुंबई सेंट्रल स्पेशल इंदौर जंक्शन से 16.15 बजे चलेगी 15 अक्टूबर. अगले दिन 06.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरिवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, मेघनगर, थांदला रोड, बामनिया, रतलाम, खाचरोद, नागदा, उज्जैन और देवास स्टेशनों पर रुकेगी. इसमें 1 एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं.

  • ट्रेन नंबर 02945/02946 मुंबई सेंट्रल – ओखा सुपरफास्ट स्पेशल सौराष्ट्र मेल (दैनिक)

ट्रेन नंबर 02945 मुंबई सेंट्रल – ओखा स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 21.35 बजे रवाना होगी. 15 अक्टूबर. अगले दिन 15.35 बजे ओखा पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 02946 ओखा – मुंबई सेंट्रल स्पेशल ओखा से 13.10 बजे छूटेगी.  17 अक्टूबर. अगले दिन 07.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इस ट्रेन को दादर, बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, आनंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, लखतर, सुरेंद्रनगर, थान, वांकानेर, राजकोट, पडाधरी, जाम वरथली, हापा, जामनगर, कनालस, खांबली, हॉल्ट पर रोका जाएगा.  , भाटिया, द्वारका और मीठापुर दोनों दिशाओं में स्टेशन हैं. इसमें इस ट्रेन में इस्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं.

  • ट्रेन नंबर 09075/09076 बांद्रा टर्मिनस – रामनगर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09075 बांद्रा टर्मिनस – रामनगर स्पेशल बांद्रा (टी) से प्रत्येक गुरुवार को 05.10 बजे रवाना होगी. 15 अक्टूबर से. अगले दिन 11.00 बजे रामनगर पहुंचने के लिए. इसी तरह, ट्रेन नं 09076 रामनगर – बांद्रा (टी) स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को रामनगर से 16.30 बजे छूटेगी. 16 अक्टूबर से.अगले दिन 22.00 बजे बांद्रा (टी) आने के लिए. यह ट्रेन बोरिवली, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूँ, बरेली में रुकेगी। , इज्जतनगर, बहेरी, किच्छा, लाल कुआँ, बाजपुर और काशीपुर स्टेशन दोनों दिशाओं में.इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

  • ट्रेन नंबर 09021/09022 बांद्रा टर्मिनस – लखनऊ सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09021 बांद्रा टर्मिनस – लखनऊ स्पेशल बांद्रा (टी) से प्रत्येक शनिवार को 12.55 बजे रवाना होगी. 17 अक्टूबर से. अगले दिन 19.15 बजे लखनऊ पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09022 लखनऊ – बांद्रा (टी) स्पेशल लखनऊ से प्रत्येक रविवार को 23.35 बजे रवाना होगी. 18 अक्टूबर से. मंगलवार को 08.00 बजे बांद्रा (टी) पहुंचने के लिए. इस ट्रेन को बोरीवली, बोईसर, वापी, सूरत, भरूच, वड़ोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, भवानी मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा जंक्शन, हाथरस सिटी, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, कानपुर में रोका जाएगा. इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकेंड क्लास सीटिंग सी शामिल हैं.

  • ट्रेन नंबर 02971/02972 बांद्रा टर्मिनस – भावनगर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 02971 बांद्रा टर्मिनस – भावनगर टर्मिनस स्पेशल बांद्रा (टी) से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को 21.30 बजे रवाना होगी.  17 अक्टूबर से. अगले दिन 10.30 बजे भावनगर टर्मिनस पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 02972 भावनगर टर्मिनस – बांद्रा (टी) स्पेशल भावनगर टर्मिनस से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को 18.30 बजे रवाना होगी.  16 अक्टूबर से. अगले दिन 08.35 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी. यह ट्रेन अंधेरी, बोरीवली, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत, वड़ोदरा, अहमदाबाद, वीरमगाम, सुरेंद्रनगर गेट, जोरावरनगर, लिंबडी, रणपुर, बोटाद, ढोला, सोनगढ़, सीहोर गुजरात और भावनगर पैरा स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

  • ट्रेन नंबर 09003/09004 बांद्रा टर्मिनस – भुज एसी स्पेशल एक्सप्रेस (त्रि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09003 बांद्रा टर्मिनस – भुज स्पेशल प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बांद्रा (टी) से 23.45 बजे रवाना होगी. 16 अक्टूबर से. यह अगले दिन 12.40 बजे भुज पहुंचने के लिए. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09004 भुज – बांद्रा (टी) स्पेशल भुज से प्रत्येक सोमवार, गुरुवार और शनिवार को 15.55 बजे रवाना होगी. 17 अक्टूबर से. अगले दिन 05.15 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी. यह ट्रेन बोरिवली, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, समखियाली और गांधीधाम स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एससी 1, एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयरकोच शामिल हैं.

  • ट्रेन नं 09047/09048 बांद्रा टर्मिनस – एच निजामुद्दीन स्पेशल युवा एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09047 बांद्रा टर्मिनस – हजरत निजामुद्दीन स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा (टी) से 16.35 बजे 16 अक्टूबर से प्रस्थान करेगी. अगले दिन 09.40 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09048 एच। निजामुद्दीन – बांद्रा (टी) स्पेशल निजामुद्दीन से प्रत्येक शनिवार को 15.35 बजे 17 अक्टूबर. रवाना होकर अगले दिन 09.20 बजे बांद्रा (टी) पहुंचेगी.  यह ट्रेन सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, कोटा और मथुरा जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 3 टीयर और एसी चेयर कार कोच होंगे.

  • ट्रेन नंबर 09111/09112 वलसाड – हरिद्वार सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09111 वलसाड- हरिद्वार स्पेशल वलसाड से सुबह 11.40 बजे, अगले दिन 16.15 बजे हरिद्वार पहुंचने के लिए वलसाड से 15.40 बजे, 20 अक्टूबर, 2020 तक रवाना होगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09112 हरिद्वार – वलसाड स्पेशल हर बुधवार 18.30 बजे, 21 अक्टूबर 2020 को वलसाड से अगले दिन 18.20 बजे हरिद्वार के लिए रवाना होगी. यह ट्रेन नवसारी, सूरत, अंकलेश्वर, वड़ोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, भरतपुर, एच। निजामुद्दीन, गाजियाबाद, मेरठ सिटी और रुड़की स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं.

  • ट्रेन नंबर 09209/09210 वलसाड – पुरी सुपरफ़ास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 09209 वलसाड- पुरी स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को 20.15 बजे वलसाड से प्रस्थान करेगी. 15 अक्टूबर. शनिवार को 09.45 बजे पुरी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 09210 पुरी – वलसाड स्पेशल पुरी से प्रत्येक रविवार को 06.30 बजे रवाना होगी.  18 अक्टूबर से. अगले दिन 19.50 बजे वलसाड पहुंचेगी. ट्रेन सूरत, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, उज्जैन, मक्सी, भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी साउथ, शहडोल, अनूपपुर, पेंड्रा आरडी, बिलासपुर, चंपा, झारसुगुड़ा, संबलपुर सिटी, अंगुल, तालचेर रोड पर रुकेगी। ढेंकनाल, भुवनेश्वर और खुर्दा आर.डी. दोनों दिशाओं में स्टेशन. ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं.

ट्रेन संख्या 09147/09148 सूरत – भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09147 सूरत – भागलपुर स्पेशल सूरत से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 09.55 बजे रवाना होगी. 17 अक्टूबर से. अगले दिन 19.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09148 भागलपुर – सूरत स्पेशल प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को भागलपुर से 09.25 बजे रवाना होगी. 19 अक्टूबर से जो अगले दिन 18.40 बजे सूरत पहुंचेगी. ट्रेन उधना, नवापुर, नंदुरबार, डौंडिचा, अमलनेर, जलगाँव, भुसावल, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, प्रयागराजचोकी, विंध्याचल, मिर्जापुर, मिर्जापुर, मिर्जापुर, मिर्जापुर, मिर्जापुर और रुद्रपुर में रुकेगी। , बक्सर, आरा, दानापुर, पटना, बख्तियारपुर, मोकामा, किउल, कजरा, अभयपुर, जमालपुर, बरियारपुर और सुल्तानगंज स्टेशन दोनों दिशाओं में. इस ट्रेन में एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और सेकंड क्लास सीटिंग कोच शामिल हैं।

  • ट्रेन नंबर 09063/09064 उधना – दानापुर स्पेशल एक्सप्रेस (द्वि-साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09063 उधना – दानापुर स्पेशल उधना से प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को 08.20 बजे रवाना होगी.  17 अक्टूबर से. अगले दिन 13.35 बजे दानापुर पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 09064 दानापुर – उधना स्पेशल दानापुर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को 16.40 बजे रवाना होगी.  18 अक्टूबर से. अगले दिन 22.45 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन नंदुरबार, जलगाँव, भुसावल, खंडवा, हरदा, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर, कटनी, सतना, मानिकपुर, पीआर में रुकेगी.

  • ट्रेन नंबर 09103/09104 वडोदरा – वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09103 वडोदरा – वाराणसी स्पेशल वड़ोदरा से प्रत्येक बुधवार को 20.00 बजे प्रस्थान करेगी.  21 अक्टूबर से. अगले दिन 22.20 बजे वाराणसी पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 09104 वाराणसी – वडोदरा स्पेशल वाराणसी से प्रत्येक शुक्रवार को 06.15 बजे रवाना होगी.  23 अक्टूबर से.  अगले दिन 09.30 बजे वडोदरा पहुंचेगी. यह ट्रेन भरुच, सूरत, नंदुरबार, अमलनेर, भुसावल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, सतना और प्रयागराजचोकी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में इस्ट एसी, एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं.

  • ट्रेन नंबर 02941/02942 भावनगर – आसनसोल सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन नंबर 02941 भावनगर टर्मिनस – आसनसोल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को 17.30 बजे, 20 अक्टूबर, 2020 को भावनगर टी से रवाना होगी. गुरुवार को 10.25 बजे आसनसोल पहुंचेगी. इसी तरह, ट्रेन नंबर 02942 आसनसोल – भावनगर टर्मिनस स्पेशल शनिवार को आसनसोल से 19.45 बजे, 22 अक्टूबर, 2020 को भावनगर टी से शनिवार को 11.10 बजे रवाना होगी. ट्रेन सोनगढ़, ढोला, बोटाद, जोरावरनगर, विरामगाम, अहमदाबाद, नाडियाड, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, शामगढ़, भवानीमंडी, रामगंजमंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, आगरा फोर्ट, टूंडला, कानपुर सेंट्रल, कानपुर स्टेशन, प्रयागराज, Dd उपाध्याय, भभुआ Rd, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण, गया, कोडरमा, पारसनाथ और धनबाद दोनों दिशाओं में स्टेशन पर रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं।

  • ट्रेन संख्या 09305/09306 डॉ अम्बेडकर नगर – कामाख्या स्पेशल एक्सप्रेस (साप्ताहिक)

ट्रेन संख्या 09305 डॉ अम्बेडकर नगर – कामाख्या स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को अम्बेडकर नगर से 12.45 बजे, 15 से. चलकर शनिवार को 13.45 बजे कामाख्या पहुंचेगी. ट्रेन नं 09306 कामाख्या – डॉ अम्बेडकर नगर स्पेशल, कामाख्या से प्रत्येक रविवार को 05.35 बजे चलेगी. 18 अक्टूबर से. यह डॉ अम्बेडकर नगर मंगलार को 06.05 बजे पहुंचेगी. ट्रेन इंदौर, देवास, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदारामनगर, विदिशा, बीना, ललितपुर, झांसी, ओरई, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर, वाराणसी, औंरिहर, गाजीपुर सिटी, बलिया, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, बिन्नागुड़ी, हासीमारा, अलीपुर डायर, कोकराझार और न्यू बोंगाईगांव स्टेशन दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी 2 टीयर, एसी 3 टीयर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सीटिंग कोच शामिल हैं.

  • ट्रेन नं 82901/82902 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस (गुरुवार को छोड़कर)

ट्रेन नंबर 82901 मुंबई सेंट्रल – अहमदाबाद तेजस एक्सप्रेस मुंबई सेंट्रल से 15.35 बजे रवाना होगी. 17 अक्टूबर से. उसी दिन 21.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 82902 अहमदाबाद – मुंबई सेंट्रल तेजस एक्सप्रेस अहमदाबाद से 06.40 बजे रवाना होगी. जो उसी दिन 13.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन अंधेरी, बोरिवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा और नडियाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में एसी चेयर कार और कार्यकारी एसी चेयर कार कोच शामिल हैं. इस ट्रेन के लिए एक अस्थायी आधार पर अंधेरी स्टेशन पर एक ठहराव प्रदान किया गया है, जब तक कि आम जनता को उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति नहीं है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...