रेलहंट ब्यूरो, चक्रधरपुर
“इंडियन रेलवे एस एडं टी मैन्टेनर्स यूनियन” (IRSTMU) का Zoom Cloud पर “Divisional Safety Video Conference” 22 अगस्त, 2020 (शनिवार) को शाम 18:00 बजे से 20:00 बजे के बीच आयोजित किया जायेगा. यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव आलोकचंद्र प्रकाश ने रेलहंट को बताया कि सेमिनार में चक्रधरपुर रेलमंडल के S&T कर्मचारियों की समस्याओं पर फोकस किया जायेगा. Divisional Safety Video Conference के मुख्य अतिथि के रूप में स्वयं डीआरएम विजय कुमार साहू तथा सीनियर डीएसटीई नीरज पांचाल मौजूद रहेंगे. सेमिनार में ऑनलाइन सिग्नल एंड टेलीकम्यूनिकेशन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहकर अपनी समस्याओं, विचार और सुझाव सीनियर डीएससी और डीआरएम तक पहुंचा सकेंगे. कोरोना काल में यूनियन के इस प्रयास की रेलवे बोर्ड स्तर तक सराहना की जा रही है.