Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

देश-दुनिया

कल रवाना होगी तेजस, हरी झंडी दिखायेंगे योगी आदित्यनाथ, काला दिवस मनायेंगे लोको पायलट

  • लखनऊ से नई दिल्ली के लिए सुबह 6:10 रवाना होगी तेजस
  • उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे उदघाटन

रेलहंट ब्यूरो, नई दिल्ली

दिल्ली-लखनऊ के बीच 4 अक्टूबर से शुरू हो रही निजी ट्रेन तेजस के विरोध में ऑल इंडिया लोको रानिंग स्टॉफ एसोसिएशन ने काला दिवस मनाने की घोषणा की है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहली निजी ऑपरेटेड ट्रेन तेजस को लखनऊ स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वहीं  इंडिया लोको रानिंग स्टॉफ एसोसिएशन की केंद्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर क्रू लॉबी आईआरसीटीसी के द्वारा तेजस के संचालन का विरोध कर रही है. देश भर में क्रू लॉबी में सुबह 10 बजे काला फीता बांधकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन शांति पूर्ण होगा. लोको पायलटों का मानना है कि निजी हाथों में तेजस का परिचालन लोको पायलटों के लिए बड़ी क्षति है जिसे सहन नही किया जाएगा. एसोसिएशन के सभी कर्मचारियों से काला दिवस मनाने की अपील की है. हालांकि रेलवे ट्रैकमैंटेनर एसोसिएशन ने लोको रानिंग स्टॉफ एसोसिएशन का समर्थन किया है. अब तक रेलवे के किसी दूसरे संगठन अथवा फेडरेशन ने इस पर मुंह नहीं खोला है.

नई दिल्ली-लखनऊ के बीच चलने वाली बहुप्रतिक्षित तेजस ट्रेन अगर लेट हुई तो यात्रियों को पैसा रिफंड में मिलेगा. 4 अक्टूबर को ट्रेन का उदघाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे. ट्रेन छह घंटे की दूरी तय करने में अगर यह ट्रेन एक घंटे लेट हुई तो सौ रुपये और दो घंटे लेट हुई तो ढाई सौ रुपये यात्रियों को रिफंड में मिलेगा. 25 लाख रुपए का रेल यात्रा बीमा मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा.
रेलवे तेजस एक्सप्रेस में यात्रियों को प्रीमियम सुविधा देने की बात कह रहा है.

ट्रेन फायर एंड स्मोक डिटेक्शन सिस्टम से लैस है. आग लगने या धुंआ उठने पर ट्रेन में ऑटोमेटिक सायरन बजने लगेगा. एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए दरवाजा भी सेंसट युक्त है. गेट के पास पहुंचते ही दरवाजा स्वत: खुल जाएगा. ट्रेन में जीपीएस युक्त डेस्टिनेशन बोर्ड लगा है जो आने वाले स्टेशन की जानकारी देगा. विमान के तर्ज पर ट्रेन में भी मनोरंजन के लिए इंफोटेनमेंट की सुविधा यात्रियों को मिलेगी.

लखनऊ से नई दिल्ली के लिए यह ट्रेन मंगलवार को छोड़ कर सुबह 6:10 बजे चलेगी. दोपहर 12:25 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंचेगी. नई दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर बाद 3:35 बजे चलेगी व रात के 10:05 बजे लखनऊ पहुंचेगी. ट्रेन में खाना काफी महंगा होगा. एग्जिक्यूटिव क्लास में 245 रुपया में नाश्ता मिलेगा तो 340 रुपया में खाना. खाना स्मॉल पैकेज मील के रूप में होगा. यात्रियों के मांग के आधार पर चाय, काफी, सॉफ्ट ड्रिंक दी जाए, यानी जिसे जितनी मर्जी व यात्रा के दौरान ले सके.

सूचनाओं पर आधारित समाचार में आपकी टिप्पणी अथवा विचारों का स्वागत है, आप हमें वाट्सएप 6202266708 या मेल railnewshunt@gmail.com पर भेज सकते है, हम उसे पूरा स्थान देंगे. 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...