रेलहंट ब्यूरो
विदिशा स्टेशन पर बुधवार 21 अगस्त की रात 7.50 मिनट पर आत्महत्या करने जा रही युवती को आरपीएफ कांस्टेबल शत्रुध्न और हेड रामपाल सिंह यादव ने रेलवे ट्रेक पर दौड़कर ठीक ट्रेन के सामने से बचा लिया. उसी समय 19313 इंदौर-पटना एक्सप्रेस उसी पटरी पर आ रही थी. आरपीएफ के सीनियर डीएससी भोपाल ने इस कार्य के लिए जवानों का उत्साह बढ़ाया है. रेलहंट ऐसे जवानों को सैल्यूट करता है.
https://youtu.be/dj5IHl29WP8