भिलाई. आरपीएफ के महानिदेशक अरुण कुमार ने चरोदा आरपीएफ पोस्ट के ओसी भोला नाथ सिंह और हेड कांस्टेबल एसपी दुबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. इन दोनों के कोयला चोरों को सरंक्षण देने की बात सामने आ रही थी. इसकी जांच आरपीएफ द्वारा कराई जा रही है. जांच के दौरान दोनों को सस्पेंड किया गया है.
भिलाई में मालगाड़ी से कोयला चोरी होने की लगातार शिकायतें मिलती रहती हैं. दो महीने पहले मालगाड़ी से कोयला चोरी करते हुए कुछ लोगों को वीडियो वायरल हुआ था. इस पर आरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए करीब 12 कोयला चोरों को दबिश देकर पकड़ा था. इन चोरों से 200 बोरी कोयला जब्त किया गया था. इस दौरान आरोपियों से पूछताछ में पता चला था कि भिलाई-3 और चरोदा में बाकायदा काेयला चोरी का रैकेट संचालित किया जा रहा है. इस मामले की जांच आरपीएफ द्वारा की जा रही थी. इसके बाद चरोदा में लंबे समय से पदस्थापित सब इंस्पेक्टर डीके पांडेय और हेड कांस्टेबल एसपी दुबे को रायपुर अटैच किया गया था. लंबे समय से विभाग को चोरी की कंप्लेन मिल रही थी.