- SER/GM अनिल कुमार मिश्रा पहुंचे बिमलगढ़, प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पर ईस्ट कोस्ट जीएम से किया विचार
JHARSUGUDA. रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के ओडिशा दौरे को लेकर SER जोन से लेकर CKP डिवीजन के अधिकारी हरकत में हैं. मंगलवार को जीएम के प्रस्तावित निरीक्षण के बावजूद झारगुड़ा स्टेशन पर गंदगी व दूसरी अनियमितताओं की ठिकरा चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर राजेश कुमार पर फूटा. कार्य में लापरवाही के आरोप में राजेश कुमार को सस्पेंड कर दिये जाने की सूचना है. जीएम अनिल कुमार मिश्रा ने झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान गंदगी को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया जतायी थी.
जीएम अनिल कुमार मिश्रा मंगलवार की सुबह साढ़े छह बजे ही झारसुगड़ा पहुंच गये थे. यहां अमृत भारत योजना से चल रहे निर्माण देखने के बाद वह कार्य का निरीक्षण किया। जिसके बाद 9.35 बजे झारसुगड़ा से विंडो इंस्पेक्शन करते हुए राउरकेला 11 बजे पहुंचे. यहां से विंडो इंस्पेक्शन करते हुए दोपहर एक बजे जीएम का काफिला बिमलगढ़ पहुंचा.
यहां रेलवे के निर्माण की जानकारी लेने के बाद जीएम रेलवे स्टेशन से एक किलोमीटर खेल मैदान के उस मैदान को देखने गये जहां बिमलगढ़ में रेलमंत्री के कार्यक्रम के दौरान अस्थाई हेलीपेड का निर्माण कराया जाना है. ईस्ट कोस्ट के जीएम परमेश्वर फूंकवाल भी मौजूद थे, जिनसे अनिल कुमार मिश्रा ने सलाह मश्वरा किया. यहां से जीएम शाम 4.45 बजे डुमेरता पहुंचे. जहां राउरकेला स्टील प्लांट के अधिकारियों ने उनसे मुलाकात की. शाम लगभग साढ़े पांच बजे जीएम अनिल कुमार मिश्रा कोलकाता के लिए लिए रवाना हो गए.
रेल निर्माण के खिलाफ जीएम से मिले आदिवासी ग्रामीण
बंडामुंडा के बी-सेक्टर स्थित नेपाली बस्ती में स्थानीय आदिवासी और रेलवे प्रशासन के बीच जमीन विवाद के मामले में ग्रामीणों ने डूमरता स्टेशन पर जीएम अनिल कुमार मिश्रा से मिलकर निर्माण कार्य को रोकने का आग्रह किया. ग्रामीणों का कहना था कि जमीन विवादित है और दोनों पक्ष ने इस पर कोर्ट में मामला दायर किया है. इसलिए कोर्ट का निर्णय आने तक निर्माण रोका जाये. ग्रामीणों ने निर्माण नहीं रोकने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी.