- नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा
NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे बोर्ड ने मान्यता दे दी है. दिसंबर – 2024 में यूनियनों की मान्यता के लिए कराये गये चुनाव में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ (UMRKS) से संबद्ध भारतीय रेलवे मजदूर संघ (BRMS) मैदान में उतरी थी. पूरे भारतीय रेल में रेलवे मजदूर संघ को 10.12% वोट मिले. AIRF और NFIR के बाद यूनियन तीसरे नंबर पर रही और इसी को आधार बनाकर रेलवे बोर्ड ने भारतीय रेलवे मजदूर संघ को मान्यता प्रदान करते हुए कुछ अधिकारी भी देने की अधिसूचना जारी की है.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के नेता रूपम पांडेय ने जारी बयान में बताया कि रेलवे के चुनाव मे भारतीय रेलवे मजदूर संघ पूरे देश मे तीसरे नंबर पर रही जबकि कई मंडलों में यह एक नंबर पर भर रही. प्रयागराज के नार्थ सेंट्रल रेलवे के मुख्यालय मंडल मे 39% वोट पाकर यूनियन एक नंबर पर रही . ऐसे में यह खबर काफी संतोषजनक और खुशी देने वाली है.
उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ, प्रयागराज में बैठक कर भारतीय रेलवे मजदूर संघ केंद्रीय नेतृत्व को इसके लिए धन्यवाद दिया गया और रेल मंत्रालय का आभार जताया गया. इस बैठक में सयुंक्त महामंत्री रूपम पाण्डेय, अभिजीत राय, तेजेन्द्र छाबङा, आशीष मिश्र, सत्यम गुप्ता, रूकमानंद पाण्डेय, धुर्व नंदन, उमंग विजय, निर्भय सिंह, अजय सिंह, सभाजीत चौबे, आदि उपस्थित थे.
भारतीय रेल पर तीसरा सबसे बड़ा महासंघ होने के कारण रेलवे बोर्ड के प्रधान कार्यकारी निदेशक (औद्योगिक) ने पत्र जारी कर भारतीय रेलवे मजदूर संघ के पदाधिकारियों को इनफॉर्मल मीटिंग एवं रेलवे बोर्ड में कार्यालय की सुविधा प्रदान करने का पत्र जारी किया है. BRMS के शीर्ष पदाधिकारियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर उनका आभार जताया है.