चक्रधरपुर. रेल डीआरएम तरुण हुरिया ने बुधवार के दिन एक दिवसीय दौरे को राउरकेला पहुंचे. बुधवार की सुबह डीआरएम ने राउरकेला पहुंच आजाद हिंद ट्रेन के माध्यम से झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए. जिसके बाद डीआरएम ने झारसुगड़ा रेलवे स्टेशन में चल रहे तमाम निर्माण कार्य का निरीक्षण किए. जिसके बाद डीआरएम ने राउरकेला होते हुए दिन के करीब साढ़े ग्यारह बजे डूमरता रेलवे स्टेशन को पहुंचे. जहां उन्होंने नव निर्मित रेलवे स्टेशन,बंद पड़े रनिंग रूम समेत अन्य निर्माण कार्य का जायजा लिया.
इस दौरान डीआरएम ने अलग-अलग विभाग के अधिकारियों को जमकर फटकार लगाया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन के प्लेटफार्म पर लाइट का व्यवस्था ना होना,स्टेशन पर ट्रेन चालकों का सीएमएस मशीन सही जगह पर मौजूद ना होना,स्टेशन के प्लेटफार्म में उचित स्थान पर शेड का मौजूद ना होना,पुराने रनिंग रूम को बंद करके रखने जैसे मुद्दे पर डीआरएम काफी नाराज नजर आए. जिस कारण उन्होंने संबंधित अधिकारियों को इन गलतियों को जल्द ही सुधारने के लिए हिदायत दी है.
जिसके बाद डीआरएम अपने विशेष सेलून से बिमलगढ़ रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हो गए. बिमलगढ़ जाने के दौरान डीआरएम ने लाठीकाटा, चांदीपोश, चंपाझरन, पाटासाही आदि रेल स्टेशन का निरीक्षण किए. इन सभी स्टेशनों पर डीआरएम ने तमाम निर्माण कार्य का जायजा लेते हुए संबंधित अधिकारियों निर्माण कार्य से जुड़े कई दिशा निर्देश दिए. जिसके बाद डीआरएम ने वापस राउरकेला होते हुए चक्रधरपुर के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उनके साथ रेलवे के अलग अलग विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.