Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

अहमदाबाद मंडल में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन (WREU) की ऐतिहासिक जीत को एकता और सामूहिक प्रयास का प्रतीक बताया

Ahmedabad. अहमदाबाद मंडल में वेस्टर्न रेलवे एम्प्लॉयज यूनियन (WREU) की ऐतिहासिक विजय को नेताओं ने एकता और सामूहिक प्रयास का प्रतीक बताया है. WREU ने अहमदाबाद मंडल में 750 मतों के बड़े अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. WRMS को दूसरे स्थान पर पीछे छोड़ते हुए संगठन का परचम इस बार लहराया है. जीत की खुशी और आभार जताने के लिए यूनियन की ओर से विजयी जुलूस निकाला गया.

यूनियन नेताओं ने इस विजय को संगठन की एकजुटता, कुशल रणनीति और अथक प्रयासों का परिणाम बताया है. इसके लिए नेतृत्व और सहयोग का उत्कृष्ट उदाहरण करार दिया गया. WREU की इस शानदार जीत के पीछे प्रेसिडेंट कॉमरेड आर.सी. शर्मा के मार्गदर्शन, वाइस प्रेसिडेंट कॉम दिनेश पंचाल के सहयोग और समर्थन मंडल मंत्री घनश्याम यादव के कुशल नेतृत्व को बड़ा कारण बताया गया. वहीं हरिराम मीना, घनश्याम यादव, संजय सूर्यबली की रेलकर्मियों को संगठित करने में भूमिका अहम बतायी गयी. कहा गया कि इन लोगों ने अंशधारियों को संगठित कर WREU के पक्ष में वोट सुनिश्चित कराया.

जीत में योगदान देने के लिए गौर डे, मिस्बाहुल हसन, बलधारी माहौर, धनंजय डांगी, बी.पी. गढ़वी, सुरेश भानुशाली, राजेश शर्मा, जी.आर. वर्मा, हर्षद बारोट, विपिनचंद्र शर्मा, कमला शर्मा, पारुल राजवी, ब्रांच पदाधिकारी और सक्रिय कार्यकर्ताओं की सराहना की गयी.

WREU अहमदाबाद के पूर्व मंडल मंत्री एच.एस. पाल ने जारी बयान में बताया कि रणनीति और एकजुटता का परिचय देते हुए घनश्याम यादव ने संगठन को संगठित रखा और हर चुनौती का सामना करते हुए सदस्यों को प्रेरित किया. कॉम आर.सी. शर्मा का मार्गदर्शन और कॉम दिनेश पंचाल का सहयोग हर कदम पर संगठन के लिए संबल बना. सभी विभागों के कार्यकर्ताओं ने अपनी पूरी क्षमता से योगदान दिया, जिससे यह विजय संभव हो सकी.

यह विजय केवल एक चुनावी जीत नहीं, बल्कि WREU की संगठनात्मक शक्ति, एकता, और सदस्यों के समर्पण का प्रमाण है. यह हर सदस्य की मेहनत और संकल्प को समर्पित है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...