Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेल यात्री

तेलंगाना में मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे, आवागमन प्रभावित, 31 ट्रेनें रद्द

प्रतीकात्मक
  • केंद्रीय राज्यमंत्री बंदी संजय ने रेलवे महाप्रबंधक से फोन पर ली जानकारी

Hyderabad. तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में मंगलवार रात लौह अयस्क ले जा रही एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इस वजह से रेलवे परिचालन में बाधित हुआ है. 31 ट्रेनें पूरी तरह और 10 से अधिक को आंशिक रूप से रद्द कर दिया गया है. मालगाड़ी कर्नाटक के बेल्लारी से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जा रही थी. यह घटना करीमनगर और पेद्दापल्ली स्टेशनों को पार करने के बाद राघवपुर के पास कन्नाला रेलवे गेट से थोड़ी दूरी पर हुई. पटरी से उतरने के बाद तेज आवाज के कारण आसपास के गांवों के लोग दुर्घटनास्थल पर पहुंच गए.

मामले की जानकारी होने पर रेलवे कर्मचारी ने उच्च अधिकारियों को सूचना दी. विभागीय अधिकारियों ने इस रूट पर जाने वाली कई ट्रेनों को संबंधित स्टेशनों पर रुकवा दिया. अधिकारियों का मानना है कि 44 बोगियों के साथ जा रही ये मालगाड़ी भारी बारी लोड के कारण पटरी से उतरी है. ट्रेन की बोगियों के एक दूसरे के ऊपर गिरने से उनके बीच के लिंक टूट गए और जगह क्षतिग्रस्त हो गई. दक्षिण मध्य रेलवे (एससीआर) के अधिकारियों के मुताबिक, राघवपुरम और रामागुंडम के बीच मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए. भारतीय रेलवे के एससीआर डिवीजन ने 10 से अधिक ट्रेनों का मार्ग बदल दिया है. इस समय रेलवे ट्रैक पर मरम्मत का कार्य चल रहा है.

रेलवे सूत्रों ने बताया कि पटरियों को बहाल करने और पलटे हुए डिब्बों को हटाने में घंटों लगने की उम्मीद है. वैगन पटरी से उतरने की जानकारी मिलने पर रेलवे अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और बचाव के उपाय में जुट गए हैं. दुर्घटना के कारण इस रूट पर दो नो अपलाइन और डाउनलाइन की पटरियां क्षतिग्रस्त हो गईं. खाजीपेट-बल्लारशा मार्ग पर कई ट्रेनें रोक दी गईं. चूंकि यह उत्तर-दक्षिण भारत के लिए एक महत्वपूर्ण मार्ग है, इसलिए अधिकारियों ने संबंधित स्टेशनों पर मंगलवार मध्य रात्रि चलने वाली ट्रेनों को रोकने का आदेश दिया है.

जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें नरसापुर-सिकंदराबाद, सिकंदराबाद-नागपुर, हैदराबाद-सिरपुर कागजनगर, सिकंदराबाद-कागजनगर, काजीपेट-सिरपुर टाउन, सिरपुर टाउन-करीमनगर, करीमनगर-बोधन, सिरपुर टाउन-भद्राचलम रोड, भद्राचलम रोड-बल्लारशा, बल्लारशा-काजीपेट, यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर,काचीगुडा-नागरसोल, काचीगुडा-करीमनगर, सिकंदराबाद-रामेश्वरम, सिकंदराबाद-तिरुपति, आदिलाबाद-परली, अकोला-पूर्णा, आदिलाबाद-नांदेड़, निज़ामाबाद-काचीगुडा, गुंतकल्लू-बोधन ट्रेन हैं.

हादसे के कुछ देर बाद संपर्क क्रांति और भाग्यनगर एक्सप्रेस को पेद्दापल्ली स्टेशन पर रोक दिया गया. इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ट्रैक की मरम्मत के लिए बुधवार सुबह तक राहत कार्य में जुटकर दोपहर पर पूरा करने की उम्मीद है. हादसे की जानकारी होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री बंदी संजय ने रेलवे महा प्रबंधक से फोन पर बात की. तत्काल राहत उपाय करने के आदेश जारी किए हैं और इस मार्ग पर यात्रियों को किसी भी असुविधा से बचने की सलाह दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों ने बुधवार को शीघ्र ही यातायात को बहाल करने का वादा किया है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...