- दिल आपके लिए 24 घंटे काम करता है उसके लिए आधा घंटे हर दिन निकाले : डॉ बीएन झा
KOLKATA. दक्षिण पूर्व रेलवे के सेंट्रल अस्पताल गार्डेन रीच में स्वच्छता ही सेवा अभियान के साथ-साथ विश्व हृदय दिवस 2024 का आयोजन किया गया. इसका नेतृत्व पीसीएमडी डॉ अंजना मल्होत्रा, एमडी डॉ के श्रीकुमार ने किया. इस मौके पर डॉ बीएन झा, एसीएचडी/कार्डियोलॉजी और पीसीएमडी कार्यालय के डॉक्टरों, पैरामेडिक्स, छात्रों, मंत्रालयिक कर्मचारियों, एएचओ, एचआई और उनकी टीम मौजूद रही.
पीसीएमडी डॉ अंजना मल्होत्रा के नेतृत्व में स्वच्छता की शपथ के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. इस मौके पर डॉ मल्होत्रा ने मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया. उन्होंने मरीजों की संतुष्टि के प्रति स्वास्थ्यकर्मियों को प्रतिबद्ध रहने पर जोर दिया. इस मौके पर विश्व हृदय दिवस के महत्व के बारे में बताया.
विश्व हृदय दिवस पर विभिन्न नारे लिखित तख्तियां पर हृदय से संबंधित जानकारी दी गयी. सेंट्रल हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर ने कार्डियोवैस्कुलर रोगों के बारे में आम मिथक की जानकारी दी. सेंट्रल हॉस्पिटल गार्डन रीच के एसीएचडी/चीफ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ बीएन झा ने इसे बेहतर तरीके से परिभाषित कर आम भ्रांतियों को स्पष्ट किया.
सेंट्रल अस्पताल से उत्तरी कॉलोनी जीएफएम रोड होते हुए पीसीएमडी कार्यालय तक मार्च निकाला गया. इसमें नारे और बैनर के साथ विश्व हृदय दिवस और स्वच्छता ही सेवा अभियान की जानकारी दी गयी. अभियान में आरआरसी के आसपास सफाई को अंजाम दिया गया. इस अभियान में स्वस्थ जीवनशैली के साथ-साथ सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण की महत्ता को बताया गया.