- तरावड़ी के निकट हुआ हादसा, यह मालगाड़ी अंबाला से दिल्ली जा रही थी, घटना में नहीं हुआ कोई हताहत
KARNAL. हरियाणा के करनाल जिले में तरावड़ी के निकट मंगलवार सुबह एक मालगाड़ी से आठ कंटेनर पटरी पर गिर गए, जिससे 3 किमी तक रेलवे ट्रैक टूट गया. हादसे के बाद दिल्ली-अंबाला व्यस्त मार्ग पर रेल यातायात बाधित हो गयी.
हादसे के बाद 14 ट्रेनें रद्द, 38 डायवर्ट
हादसे के बाद 14 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है. 38 को डायवर्ट किया गया है. राजकीय रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ.
कंटेनर कैसे गिरे? चल रही जांच
अधिकारी ने कहा कि आठ कंटेनर गिर गए. रेलवे प्राधिकारी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं कि कंटेनर कैसे गिरे. ट्रेन अंबाला से दिल्ली जा रही थी, तभी करनाल के तरावड़ी के पास यह घटना हुई.
बिजली के कुछ खंभे भी हुए क्षतिग्रस्त
उन्होंने बताया कि रेलवे के बिजली के कुछ खंभे क्षतिग्रस्त हो गए हैं तथा पटरियों को साफ करने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि कुछ रेलगाड़ियों का मार्ग परिवर्तित किया गया है.