Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

मीडिया

RANCHI : रेलवे ने चला दिया मर्डर एक्सप्रेस, हंगामा होने पर बदला गया नाम

INDIAN RAILWAY. हर दिन देश में 13 हजार से अधिक ट्रेनों का संचालन करने वाली रेलवे ने बीते दिनों एक छोटी सी चूक के कारण ”हत्यारा एक्सप्रेस” भी चला दी थी. मर्डर एक्सप्रेस (Murderer Express) के नाम से ट्रेन चली लेकिन इसका पता किसी को नहीं चल सका. सोशल मीडिया पर जब बात वायरल हुई तो रेलवे को गलती का अहसास हुआ. इसके बाद इसमें सुधार किया गया. रांची डिवीजन ने अपनी गलती मानी और कहा कि इस मामले में संज्ञान लेकर जरूरी कार्रवाई की जा रही है.

दरअसल, पूरा मामला मलयालम भाषा को ट्रांसलेट करने की चूक से जुड़ा था. इस कारण हटिया रेलवे स्टेशन का नाम ‘हत्या’ स्टेशन हो गया. यह चूक गूगल ट्रांसलेटर के कारण हुई और इसी कारण एक स्टेशन Murder बन गया. मामला हटिया-एर्नाकुलम एक्सप्रेस (Hatia Ernakulam Express) से जुड़ा है जो हटिया से केरल के एर्नाकुलम तक चलती है. ट्रेन का नाम हिंदी, अंग्रेजी और मलयालम में लिखा रहता है.

रेलवे ने ट्रेन की बोर्ड पर जो नाम हिंदी और अंग्रेजी में लिखा वह तो सही था लेकिन मलयालम में हटिया का ट्रांसलेशन कोलापथकम (Kolapathakam) कर दिया गया. मलयालम में इसका अर्थ हत्यारा (Murderer) होता है. इस तरह रेलवे ने हटिया स्टेशन हत्यारा बना दिया. सोशल मीडिया पर मामला वायरल होने के बाद रेलवे को गलती का पता चला. इसके बाद मलयालम शब्द को ढक दिया गया है. रेल प्रशासन ने इसमें आपेक्षित सुधार करने की बात कही है. कारण जो भी इसे लेकर रेलवे की खूब सोशल मीडिया पर किरकिरी हुई है.

सोशल मीडिया पर लोगों का कहना था कि रेलवे अब गूगल ट्रांसलेट पर निर्भर हो गया है, इससे बुरी स्थिति और क्या हो सकती है.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...