- रेलवे बाेर्ड डीआरएम अवार्ड का नाम बदलकर रखा रेल सेवा पुरस्कार, 68वें रेलवे वीक की तैयारी तेज
CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर रेलवे अधिकारी क्लब में 68वें रेल सप्ताह समारोह पर 94 लोगों को पुरस्कृत किया जायेगा. इसकी सूची मंडल कार्मिक विभाग ने बुधवार को जारी कर दी है. यह अवार्ड 16 मार्च की शाम चार बजे ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ रेलकर्मियों को देंगे. इसके साथ ही विभागों को दक्षता एवं सर्वांगीण दक्षता शील्ड भी दिया जायेगा.
रेलवे बोर्ड से जारी एक आदेश में डीआरएम स्तर पर दिये जाने वाले अवार्ड का नाम बदल दिया गया है. पहले इसे डीआरएम अवार्ड के नाम से जाना जाता था. अब इसका नाम रेल सेवा पुरस्कार कर दिया है. 16 मार्च को चक्रधरपुर डीआरएम अरुण जातोह राठौड़ अब 94 कर्मचारियों को रेल सेवा पुरस्कार देंगे.
रेल मंडल कार्मिक विभाग ने पुरस्कृत होने वाले कर्मचारियों की सूची विभागवार जारी कर दी है. देखें किसे मिलेगा पुरस्कार