JAMSHEDPUR. विश्वधम्म परिवार (भारत) की इकाई धम्मा मेडिटेशन एवम योगा क्लासेज के तत्वाधान में आज रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी टाटा स्थित रेलवे स्काउट डेन में मीड ब्रेन एक्टिवेशन योगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम विश्व धम्म परिवार के संस्थापक अध्यक्ष धम्माचार्य तेज नारायण जी की प्रतिमा पर दीपक जला कर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया.
उक्त अवसर पर उपस्थित भारत स्काउट एवं गाइड्स के सदस्यों को संबोधित करते हुए विश्व धम्म परिवार के संरक्षक धम्माचर्य कृष्ण मोहन ने कहा कि भारत को धम्म ज्ञान में पुनः विश्व गुरु बनाने हेतु उक्त प्रशिक्षण अभियान को प्रारंभ किया गया है.
उल्लेखनीय है, कि आज के आधुनिक युग में जहां कंप्यूटर एवम ऑन लाइन एजुकेशन का प्रभाव बढ़ता जा रहा है, वही पुस्तक को पढ़ने एवम उसे ज्यादा समय तक स्मरण रखने में बच्चों की रुचि कम होती जा रही है. उपरोक्त स्थिति को देखते हुए अपने देश के बच्चों को स्मरण शक्ति से समृद्ध कर उन्हें जीनियस बनाने के लिए विश्वधम्म परिवार ने मीड ब्रेन एक्टिवेशन प्रशिक्षण का अभियान चला रखा है.
उक्त अभियान के तहत 5 से 15 साल के बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है. ज्ञात हो कि विश्व धम्म परिवार ( भारत ) ने भारतवर्ष की धम्म ज्ञान की इस पौराणिक वैज्ञानिक विद्या को पुनः अपने देश में स्थापित करके बच्चों को जीनियस बनाकर देश को पुनः विश्व गुरु बनाने का संकल्प लिया है.
मिडब्रेन एक्टिवेशन के माध्यम से बच्चों की स्मरण शक्ति में वृद्धि, सृजनात्मकता में वृद्धि, एकाग्रता में वृद्धि, आत्मविश्वास में वृद्धि, सही निर्णय लेने की क्षमता में वृद्धि, यादाश्त शक्ति में वृद्धि एवम उनके व्यवहार परिवर्तन इत्यादि को सुनिश्चित किया जाता है.
आज के इस प्रदर्शनी कार्यक्रम में प्रशिक्षु विद्यार्थी ,भुटकु हंसदा, वर्ग पंचम , पूर्णिमा सोरेन, वर्ग – पंचम, हरिनारायण टुडू, वर्ग- तृतीय, रवी हेंब्रम , वर्ग – द्वितीय ने भाग लिया एवम अपनी आंखों में अपारदर्शी पट्टी बांधकर , कलर रीडिंग, बुक स्कैनिंग, बुक रीडिंग, स्पीड राइटिंग , स्पीडिंग रीडिंग एवम बंद आखों से ही दोनो हाथ से लिखने का भी प्रदर्शन किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत स्काउट एवम गाइड्स, दक्षिण पूर्व रेलवे के सहायक राज्य आयुक्त (स्काउट) श्री जे.वी.राजू, टाटा लोकल एसोसिएशन के सचिव श्री महेश चौहान, के अलावें जयपाल सिंह मुर्मू, दुर्गा सोरेन, मुंद्रिका प्रसाद, राहुल कुमार भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन धम्मा मेडिटेशन एवम योगा क्लासेज के प्राचार्य सत्रुघ्न महतो ने किया. जिसमे दक्षिण पूर्व रेलवे लोकल एसोसिएशन के स्काउट्स , गाइड्स रोवर, रेंजर एवम साकाउट मस्टरो ने भाग लिया.