Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

बालेश्वर स्टेशन के पुनर्विकास पर 197 करोड़ होंगे खर्च, मार्च 2026 तक पूरा होगा कार्य : जीएम

  • SER/GM ने नारायणगढ़-रानीताल खंड में तीसरी लाइन  के कार्य और अमृत स्टेशनों की प्रगति का लिया जायजा 

KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे (SOUTH EASTERN RAILWAY) के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा ने कहा कि जोन के ऐतिहासिक स्टेशनों में शामिल बालेश्वर स्टेशन (BALESHWER RAILWAY STATION) के पुनर्विकास पर 197 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी. यह परियोजना मार्च 2026 तक पूरी होने की संभावना है. जीएम अनिल कुमार मिश्रा खड़गपुर मंडल के खड़गपुर-रानीताल खंड में विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण करते हुए यहां पहुंचे थे. उनके साथ डीआरएम खड़गपुर केआर चौधरी के अलावा विभागाध्यक्ष और मंडल अधिकारी भी शामिल थे.

निरीक्षण करते जीएम अनिल कुमार मिश्रा, साथ में डीआरएम केआर चौधरी

अनिल कुमार मिश्रा ने नारायणगढ़-रानीताल खंड के बीच तीसरी लाइन के चल रहे कार्यों और अमृत स्टेशनों की कार्य प्रगति का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान, महाप्रबंधक ने नारायणगढ़, बखराबाद, बेल्दा, जलेश्वर, सोरो, बालेश्वर और रानीताल स्टेशनों पर स्टेशन, यात्री सुविधाओं और पैनल रूम को देखा. उन्होंने नारायणगढ़-बखराबाद के बीच ब्रिज नंबर 176 पर चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया.

निरीक्षण करते जीएम अनिल कुमार मिश्रा, साथ में डीआरएम केआर चौधरी

बालेश्वर स्टेशन पर जीएम श्री मिश्रा ने डीआरएम श्री चौधरी के साथ मीडियाकर्मियों को विश्व स्तरीय स्टेशन के रूप में डेवलप किये जा रहे बालेश्वर स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों की पूरी जानकारी दी. बताया कि यहां विश्व स्तरीय यात्री सुविधाएं और बुनियादी ढांचा विकसित किया जायेगा. बालेश्वर स्टेशन को वास्तुकला के अनुसार डिजाइन किया जा रहा है. यह प्रयास है कि इसकी पहचान शहर सांस्कृतिक विरासत को दर्शाने वाली परिलक्षित हो. अग्रभाग पर कोणार्क मंदिर के पहिए होंगे, शिखर का विषय जगन्नाथ पुरी मंदिर से प्रेरित है, अग्रभाग पर सौरा आदिवासियों की सौरा पेंटिंग प्रदर्शित होगी, जो एक अद्वितीय सांस्कृतिक स्पर्श जोड़ेगी.

बालेश्वर स्टेशन पर होंगी यह सुविधाए  

यह स्टेशन अगले 50 वर्षों के लिए डिज़ाइन किया गया जहां से प्रतिदिन 50,000 यात्रियों के आने-जाने के लिए तमाम सुविधाएं होंगी. शहर के दोनों तरफ स्टेशन बिल्डिंग को 18 मीटर चौड़े रूफ प्लाजा से जोड़ा जाएगा. सर्कुलेटिंग एरिया में सुधार, कवर शेड का प्रावधान, वेटिंग हॉल में सुधार और एसी लाउंज का निर्माण किया जाएगा.  अग्रिम और बेहतर यात्री सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए 14 लिफ्ट, 06 एस्केलेटर, 20 एक्सेस कंट्रोल गेट चालू किए जाएंगे. सभी प्लेटफार्मों को जोड़ने वाले 3 एफओबी का निर्माण किया जाएगा. सभी प्लेटफार्म पूरी तरह से प्रतिष्ठित होंगे. 7000 वर्गमीटर से अधिक की विशाल पार्किंग विकसित की जाएगी. कार्बन फुट प्रिंट को कम करने के लिए 133 किलोवाट का सोलर पैनल, 1000 केएलडी जल पुनर्चक्रण संयंत्र का निर्माण किया जाएगा.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...