राउरकेला. चक्रधरपुर रेल मंडल में चलती ट्रेन के इंजन से गिर कर बिलासपुर के असिस्टेंट लोको पायलट दीपक कुमार (28) की मौत हो गयी. घटना राउरकेला-झारसुगोड़ा रेलमार्ग के सोनाखान सांगरा रेलवे स्टेशन के पास घटी. असिस्टेंट लोको पायलट दीपक कुमार व लोको पायलट विमल कच्छप गुरुवार की सुबह राउरकेला से मालगाड़ी (एन/एमएसपीजे) लेकर रवाना हुए थे. चालक वृजराजनगर का निवासी था. किमी संख्या 455/19 के पास सी टाइप घुमाव में दीपक इंजन से गार्ड बोगी की तरफ मुड़ कर देख रहे थे और अचानक नीचे गिर गया. ट्रेन की गति तेज थी. चालक ने ट्रेन को आगे जाकर रोका. इसके बाद दूसरी ओर से आ रही पैसेंजर में घायल चालक को राजगांगपुर भेजा गया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. असिस्टेंट लोको पायलट दीपक की नियुक्ति 22 मार्च 2017 को हुई थी. उसने सुबह 7.10 बजे राउरकेला में ड्यूटी की हाजिरी बनाया था. वहां से 9.10 बजे ट्रेन लेकर रवाना हुआ था. दीपक
You May Also Like
रेल यात्री
RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...
रेलवे जोन / बोर्ड
नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...
रेलवे जोन / बोर्ड
रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...
रेल यात्री
पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...