Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

टाटानगर रेलवे अस्पताल में चार साल बाद हुई विजिटिंग कमेटी की बैठक, जाने क्या-क्या हुआ निर्णय

टाटानगर रेलवे अस्पताल की समस्याओं पर विचार करते यूनियन नेता व डॉक्टर

JAMSHEDPUR. टाटानगर रेलवे अस्पताल में चार साल बाद हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी की बैठक शनिवार 19 अगस्त 2023 को आयोजित की गयी. CMS डॉक्टर संतोष कुजूर के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ, रेलवे मेंस यूनियन, SC/ST एसोसिएशन के प्रतिनिधि शामिल थे. रेलकर्मियों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं और अस्पताल की व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाने के लिए कार्मिक विभाग से आदेश जारी किया गया था.

अस्पताल का निरीक्षण करते कमेटी में शामिल यूनियन नेता

बैठक में CMS डाॅ. संतोष कुजूर के अलावा ACMS डॉ. राजू मोहंता, ओबीसी रेलवे कर्मचारी संघ के शाखा सचिव मुंद्रिका प्रसाद, संयुक्त सचिव राहुल कुमार, SC/ST संगठन के बिमल रजक, शंभू करूवा, मिथलेश रजक एवं रेलवे मेंस यूनियन की ओर से मंडल संयोजक एमके सिंह, एके सिंह, जेपी साह, आईओडब्ल्यू पाॅल व सीएचआई दत्ता उपस्थित थे.

हॉस्पिटल विजिटिंग कमेटी में इन मुद्दों पर हुआ निर्णय  

1. टाटानगर रेलवे अस्पताल के सरकारी एवं प्राइवेट डॉक्टर के बैठने का समय, दिन, कमरा संख्या, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड पर दिखाया जायेगा.

2. एक मोबाइल नंबर सार्वजनिक किया जाएगा, जिसके माध्यम से रेलकर्मी सबंधित रोग के डॉक्टर की उपस्थिति की जानकारी लेकर HMIS एप के माध्यम से आवास से ही पंजीयन कराकर इलाज करा सकेंगे.

3.  चक्रधरपुर मंडल अस्पताल में कुल 13500 उम्मीद कार्ड होल्डर है जबकि टाटानगर रेल अस्पताल में 17500 उम्मीद कार्ड होल्डर है. जबकि अस्पताल में कुल 13 डॉक्टरों के स्वीकृत पद पर मात्र 4 सरकारी डॉक्टर है.  कमेटी ने 2 फिजिशियन, एक अर्थों एवं एक ENT के परमानेंट डॉक्टर की मांग रखी है.

4. टाटानगर रेलवे अस्पताल का पैथोलॉजी लैब बंद है. कसेरा लैब से पैथोलॉजी का काम लिया जा रहा है. 2 लैब एक आदित्यपुर और एक साकची से समझौता होना है. इसमें अल्ट्रासाउंड, इको और इंडोस्कोपी जांच की भी सुविधा रेलकर्मियों को मिल सकेगी. रेलवे अपने लैब को उपकरणों के साथ मोडिफाइड कर चालू कराये, यह मांग यूनियन ने की.

5. टाटानगर रेलवे अस्पताल के इंडोर वार्ड में बेड, नया गद्दा, इंडोर के टूटे टाइल्स, खिड़की, पंखा जोनल फंड से शीघ्र बदलने की मांग की गयी. मेल वार्ड के बाथरूम का भी नवनीकरण कराने का प्रस्ताव आया. इंजीनियरिंग विभाग IOW एवं इलेक्ट्रिक जनरल के SSE को यह प्रस्ताव दिया गया.

6. CHI विभाग से रेलवे अस्पताल और रेल कलोनी की साफ-सफाई की व्यवस्था और डेंगू वायरस को ध्यान में रखकर छिड़काव की व्यवस्था शीघ्र करने की बात कही गई है.

7. TMH टाटा मेन अस्पताल और अन्य नए अस्पताल से रेफरल समझौता करने पर भी सहमति बनी और CMS ने इसके लिए स्वीकृति दी है.

8. इलाजरत कर्मचारियों के परिजनों के लिए रहने के लिए अस्पताल परिसर में ही व्यवस्था करने की मांग की गयी है.

9. रेलवे के रेफरल अस्पताल में अन्य रेलवे जोन की तरह चक्रधरपुर मंडल के रेफरल अस्पताल में भी बिना अस्पताल के रेफर के ही CGHS रेट पे कर रेलकर्मी ओपीडी का इलाज कराएंगे, जबकि इंडोर इलाज के लिए गंभीर मरीज को पोस्ट रेफरल लेना होगा.

कमेटी के सदस्यों ने अस्पताल की व्यवस्था किया निरीक्षण

टेलीग्राम चैनल से जुड़े : TELEGRAM/RAILHUNT

वाट्सएप ग्रुप से जुड़ें, क्लिक करें : RAILHUNT

 

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...

न्यूज हंट

Andal : अंडाल रेलवे अस्पताल में रेलकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद किया गया है. मंगलवार की सुबह अस्पताल के बाथरूम से मृत्युंजय...