Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

सिग्नल और टेलीकाॅम के असिस्टेंट/हेल्परों को तकनीशियन बनने का मिला मौका, जल्द होगी पहल

  • IRSTMU ने मानी महत्वपूर्ण सफलता, महासचिव आलोक चन्द्र AIRF और NFIR नेताओं को दिया धन्यवाद

NEW DELHI. रेलवे के सिग्नल और टेलीकाम विभाग के असिस्टेंट/हेल्परों को भी दूसरे विभाग के कर्मचारियों की तरह समान प्रमोशन के अवसर मिलने का रास्ता साफ हो गया है. IRSTMU की ओर से रेलवे बोर्ड को भेजे गये प्रस्ताव पर मान्यता प्राप्त फेडरेशनों ने भी सिग्नल व टेलीकाॅम विभाग में तकनीशियन स्तर पर प्रमोशन में 25% पद LDCE से भरें जाने पर सहमती जता दी है.

04 अगस्त, 2023 को रेलवे बोर्ड PNM में सिग्नल और टेलीकाॅम विभाग के असिस्टेंट/हेल्परों के प्रमोशन का मुद्दा उठाते हुए रेलवे बोर्ड के अधिकारियों ने दोनों ही फेडरेशनों के शीर्ष नेताओं को सिग्नल और टेलीकाम विभाग के असिस्टेंट/हेल्परों की वास्तविक स्थिति से अवगत कराया था. इसके बाद दोनों फेडरेशन इस पर सहमत हुए.

इंडियन रेलवे एस एडं टी मैंटेनरर्स युनियन (IRSTMU) लगातार ही सिग्नल और टेलीकाॅम विभाग के असिस्टेंट/हेल्परों के लिए 25% LDCE की मांग करती आ रही थी. यह पहल कई मंडलों में हो भी चुकी है. जबलपुर मंडल में 25% LDCE का नोटिस पर मान्यता प्राप्त यूनियनों के नेताओं ने विरोध किया किया और सिग्नल और टेलीकाम विभाग में असिस्टेंट/हेल्परों के लिए कोई LDCE का प्रावधान नहीं होने की बात कहकर यह मामला CPO, WCR को हस्तांतरित कर दिया था. CPO, WCR ने मामले में रेलवे बोर्ड से दिशानिर्देश मांगा था.

रेलवे बोर्ड PNM में सितम्बर 2022 को फेडरेशन ने वर्ष 2005 के पत्र को रिट्राइव करने की अनुशंसा की. जिसमें 25% मैट्रिक पास तथा 25% मैट्रिक फेल के आधार पर प्रमोशन की बात कहीं गई थी. इस प्रकार भारतीय रेलवे के सभी मंडलों में सिग्नल और टेलीकाम विभाग के असिस्टेंट/हेल्परों के लिए 25% LDCE का रास्ता बंद हो गया था.

IRSTMU के महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने तत्काल दोनों ही फेडरेशनों के शीर्ष नेताओं से मिलकर उन्हें वास्तविक समस्या से अवगत कराया.  इसके अलावा इस मामले को प्रधानमंत्री तथा रेल मंत्री के पास भी उठाया गया. अभियान के चरण में IRSTMU के नेताओं ने रेलवे बोर्ड में AM (Signal), AM (Tele), DG (HR), PED (HR), ED (IR), PED (Signal), ED (Signal), Director (Tele) के समक्ष मुद्दा उठाया.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, दक्षिण पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार मिश्रा, पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक अमर प्रकाश द्विवेदी, उत्तर रेलवे के PCSTE शैलेश गुप्ता, पूर्व रेलवे के PCSTE अशोक माहेश्वरी, दक्षिण पूर्व रेलवे के PCSTE एम के बरुआ के समक्ष  भी मुद्दा उठाया गया. इस बात को IRSTMU ने उत्तर रेलवे के CSE राजीव कुमार, पूर्व रेलवे के CSE के सी बैरवा, दक्षिण पूर्व रेलवे के CSE जय प्रकाश शिवाजी तक  भी पहुंचाया. रतलाम मंडल में DRM रजनीश कुमार, वडोदरा DRM जितेन्द्र कुमार, अहमदाबाद DRM सुधीर कुमार, दिल्ली DRM सुखविंदर सिंह, आगरा DRM तेज प्रकाश अग्रवाल के सामने भी यूनियन ने यह मामला उठाया था.

महासचिव आलोक चन्द्र प्रकाश तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने नयी पहल पर दोनों ही फेडरेशनों के शीर्ष नेताओं का आभार जताया है. नेताओं ने हा कि सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान सबसे बड़ा मुद्दा है और फेडरेशन द्वारा हमारे मुद्दों पर सहमति से सिग्नल और टेलीकाम विभाग के कर्मचारियों के उत्थान में यह महत्वपूर्ण कदम होगा.

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...