दिल्ली. रेलवे ने कंपनी ओला के साथ करार किया है. यह सुविधा रेलवे स्टेशन पर आने और वहां से गंतव्य तक जाने के लिए मिलेगी. प्रारंभ में दिल्ली के पांच स्टेशनों पर यह सुविधा दी जायेगी. इसके लिए रेलवे स्टेशनों पर ओला कियोस्क खोले जायेंगे. नई दिल्ली, आनंद विहार, पुरानी दिल्ली, सराय रोहिल्ला और हजरत निजामुद्दीन स्टेशन परिसर में ओला कैब के लिए डेडिकेटेड लेन और पार्किंग की व्यवस्था की जायेगी ताकि यात्री को बेहतर सुविधा मिल सके.
उत्तर रेलवे ने यह पहल करते हुए ओला से करार किया है. मंगलवार को रेलवे की आेर से जारी बयान में बताया गया है कि करार के तहत पांचों रेलवे स्टेशनों पर बने कियोस्क में ओला एजेंट की सहायता से यात्री (कैब) बुक करा सकेंगे. दिल्ली के इन सभी पांचों स्टोशन नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार, सराय रोहिल्ला और निजामुद्दीन पर ओला जोन भी स्थापना किए गए हैं, जो कि कैब को पार्किंग उपलब्ध करा रही है. ये क्षेत्र पूरी तरह पिकअप और ड्रापिंग सेंटर की तरह काम करेंगे.
दिल्ली मंडल ने आज परिवहन के लिए दुनिया की सबसे बड़ी और भारत की प्रमुख राइड शेयरिंग कंपनियों में से एक, ओला के साथ एक विशेष साझेदारी की घोषणा की है. इस साझेदारी के तहत ओला ने पांच प्रमुख रेलवे स्टेशनों (उत्तर रेलवे ) पर रोजाना आने-जाने वाले लाखों यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान करने और समग्र गतिशीलता के अनुभव में सुधार के लिए डेडिकेटेड ’ओला कियोस्क’ शुरू किए.