Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

न्यूज हंट

चक्रधरपुर : SSE/OHE और RPF ने DPS में लाखों की लूट को हजारों का बताकर निपटाया, अब लीपापोती

DPS के इसी डिपो से हुई थी ओएचई वायर की लूट
  • चक्रधरपुर रेलमंडल के डांगुवापोशी में 10 लाख से अधिक के ओएचई तार लूट में हुआ बड़ा खेल
  • SSE/OHE और RPF ने बतायी  38 हजार की चोरी, महकमे के लोग ही इस पर उठा रहे सवाल
  • DPS से आरपीएफ के एक अफसर का अटैचमेंट तो पूरे फसाद की जड़ तो नहीं, यह भी चर्चा में है
  • रेलकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट व लूटपाट मामले में अब तक नहीं कराया गया एफआईआर

CHAKRADHARPUR : चक्रधरपुर रेलमंडल के डांगुवापोशी में शुक्रवार  25 नवंबर 2022  की रात जो कुछ हुआ वह अप्रत्याशित जरूर था लेकिन उसके बाद जो हुआ वह मंडल के आला अधिकारियों से लेकर जोन और रेलवे बोर्ड (railway board) के तमाम जिम्मेदारों अफसरों के मुंह पर करारा तमाचा है. डांगुवापोशी के OHE/DEPO में 10 लाख से अधिक मूल्य के ओएचई तार की लूट को SSE/OHE और RPF के अफसरों ने मात्र 38,400 रुपये की चोरी बताकर रेलवे के समूचे निगरानी तंत्र पर ही सवालिया निशान लगा दिया है.

SER/CKP/DPS में OHE wire लूट के बाद डिपो का हाल

बड़ा सवाल यह है कि रात के 11 बजे ट्रक लेकर आये एक दर्जन की संख्या में अपराधियों ने दो रेलकर्मियों लक्ष्मी नारायण गोप ओर अविनाश केराई को बंधक बनाकर जानलेवा हमला किया और मात्र 64 किलोग्राम ही OHE dropper wire ले गये ? 64 किलो वायर तो दो लोग पैदल ही ले जा सकते हैं तो फिर अपराधी ट्रक लेकर क्यों आये ? क्या अपराधियों को डिपो में रखे गये माल की पूर्व से जानकारी थी ? और अगर उन्हें सही जानकारी थी तो इस साजिश और सूचना के पीछे किसका दिमाग काम कर रहा था. इन सवालों के जबाव तो तब सामने आयेंगे जब इस मामले में निष्पक्ष स्तर पर जांच की जायेगी लेकिन फिलहाल तो मामले की लीपापोती करने की बेचैनी RPF के इंस्पेक्टरों से सीनियर ऑफिसर तक में दिख रही है.

SSE/OHE और RPF/CIB की रिपोर्ट पर खुद उनके महकमे के लोग ही इत्तीफाक नहीं रख रहे है. चर्चा आम है कि बड़ी मात्रा में OHE WIRE डकैती कर अपराधी ले गये और और लूटे गये माल का मूल्य 10 से 15 लाख के बीच है. रेलकर्मियों के बीच इस बात की चर्चा है कि जो वायर डकैत ले गये है वह बीते महीनों में नया OHE वायर बदलने के बाद उतारा गया कॉपर था. कहा जा रहा है  कि बीते कुछ माह में सेक्शन में कई किलोमीटर तक ओएचई का काम हुआ है जिसके बाद पुराने तार को गोदाम में रखा गया था. पिछले महीनों में सेक्शन में कराये गये OHE वायर के बदलाव की मात्रा का आकलन कर लिया जाये तो स्वत: साफ हो जायेगा कि कितने मात्रा की चोरी की गयी है?‍ लेकिन विभागीय रेलकर्मी गहरे दबाव में है और पूरे मामले में मौन साध रखा है.

डकैती की घटना को अखबारों ने दी प्रमुखता लेकिन नहीं हुआ एफआईआर

अब आते है केस के वर्तमान स्टेटस पर तो मिल रही सूचनाओं के अनुसार आरपीएफ के जिम्मेदार अफसरों ने तीन दिनों की भागदौड़ के बाद 4800 रुपये मूल्य का OHE dropper wire बरामद दिखाते हुए दो लोगों को पकड़कर केस के उदभेदन का दावा कर दिया है. गिरफ्तारी और बरामदगी ओडिशा के बहालदा से बतायी जा रही है. हालांकि तकनीकी जांच में पकड़े गये लोगों के मोबाइल का लोकेशन घटना वाली रात सोनुआ बता रहा है. अगर इसे आरपीएफ की उपलब्धि मान भी लिया जाये तो बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि लूटा गया पूरा माल कहां गया? वह वाहन कहा है जिसे लूट में उपयोग में लाया गया था ? पकड़े गये लोगों की घटना वाली रात कहीं और मौजूदगी का इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस को आरपीएफ कोर्ट में कैसे साबित करेगा?

हालांकि लूटपाट की घटना और खुलासे की जानकारी के लिए रेलहंट के प्रतिनिधि ने RPF/DPS/OC से बात करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया. बड़ा सवाल यह है कि इंस्पेक्टरों के तर्क को एएससी और सीनियर डीएससी किस तरह स्वीकार करते है. आरपीएफ के लोगों का ही कहना है कि इस मामले की जांच रेलवे बोर्ड की सीसीबी टीम करें तभी कुछ हो सकता है क्योंकि वर्तमान में केस को पूरी तरह डायवर्ट कर दिया गया है. यह नीचे से ऊपर तक की मिलिभगत के बिना संभव नहीं है.

DPS के OHE डिपो से लूट की घटना ऐसे समय में हुई जब यहां से दो माह पूर्व की एक अधिकारी को अटैच किया गया है. अटैच किये गये अफसर की पकड़ महकमे में काफी गहरी है और उसके प्रभाव का आकलन इस बात से लगाया जा सकता है कि सिपाही से अधिकारी बनने तक के 15 वर्षों में वह हमेशा से ही पोस्ट प्रभारियों का स्पेशल ही रहा. डीपीएस में संतोष कुमार की पदस्थापना के ठीक बाद ही उसे अटैच कर दिया गया. आरपीएफ महकमे में इस बात की चर्चा तेज है कि कहीं उसका अटैचमेंट इस पूरे फसाद की जड़ तो नहीं ?

आरपीएफ एसोसिएशन से कभी जुड़े रहे एक पूर्व अधिकारी ने रेलहंट को बताया कि यह काफी हास्यास्पद है कि एक ओर आरपीएफ केस के इंवेस्टीकेशन के लिए पावर मांग रहा है तो दूसरी ओर चोरी की वैल्यू को कम करने का दबाव बनाकर मामलों को गोलमाल किया जा रहा. बड़ी बात यह है कि रेलकर्मियों को बंधक बनाकर मारपीट करने और डकैती के इस मामले में अब तक लोकल थाना में एफआईआर नहीं दर्ज कराया गया है. यह गलत कृत्य है और डीजी को इस मामले की अपने स्तर से जांच करानी चाहिए तभी कुछ सामने आ सकेगा.

#RPF #CKPDIVISION #SER #DPD #OHEWIRELOOT #INDIANRAILWAY

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...