Connect with us

Hi, what are you looking for?

Rail Hunt

रेलवे यूनियन

रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस तथा रिस्ट्रक्चरिंग में S&T की लड़ाई के साथ, जल्द मिलेगी खुशखबरी : शिवगोपाल

  • नडियाद में IRSTMU और AIRF के संयुक्त अधिवेशन में सिग्नल एवं दूर संचार कर्मचारियों के हितों पर हुआ मंथन
  • IRSTMU ने कर्मचारियों की कठिन कार्य प्रणाली और 24 घंटें कार्यरत रहने की समस्या से फेडरेशन को कराया अवगत

गुजरात के नडियाद में रविवार 25 सितंबर 2022 को Indain Railways S&T Maintainers’Union (IRSTMU) और AIRF के संयुक्त अधिवेशन में सिग्नल एवं दूर संचार कर्मचारियों के हितों पर घंटों विचार-मंथन किया गया. अधिवेशन का आयोजन IRSTMU ने किया था. इसमें AIRF के महामंत्री एवं मेंबर स्टाफ साईड रिस्ट्रक्चरिंग कमिटी के शिव गोपाल मिश्रा का जोरदार स्वागत किया गया. जॉइंट कॉन्फ्रेंस में S&T कर्मचारियों की कठिन कार्य प्रणाली और 24 घंटें कार्यरत रहने की समस्या से फेडरेशन के नेता शिवगोपाल मिश्रा को अवगत कराया गया. AIRF महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा रिक्स एंड हार्डशिप कमेटी के स्टाफ साइड से एवं रिस्ट्रक्चरिंग कमेटी के भी Staff Side से सदस्य हैं.

अधिवेशन में मंचस्थ नेता

ट्रेन की स्पीड बढाने के दिशा में रेलवे की पहल में सिग्नल एवं दूर संचार कर्मचारियों की अहम भूमिका : आलोक चंद

IRSTMU की तरफ से विभिन्न मंडलों यहॉ पहुंचे सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारियों ने अपनी कठिन कार्य प्रणाली और 24 घंटें कार्यरत रहने की समस्या से बारिकी से अवगत कराया. IRSTMU के महासचिव आलोक चंद प्रकाश ने शिवगोपाल मिश्रा जी को बताया कि आज ट्रेन की स्पीड बढाने के दिशा में रेलवे जो कार्य कर रही है, उसमें महत्वपूर्ण भूमिका सिग्नल एवं दूर संचार कर्मचारियों की है. विगत कुछ वर्षो में इंजीनियरिंग विभाग के बाद सबसे अधिक सिग्नल एवं दूरसंचार कर्मचारियों की मौत दुर्घटनाओं में हुई है. इसलिए S&T कर्मचारियों को रिक्स एंड हार्डशिप एलाउंस दिलाने की पहल की जाये. IRSTMU के ऱाष्ट्रीय अध्यक्ष नवीन कुमार ने S&T कर्मचारियों को रिस्ट्रक्चरिंग में टेक्नीशियन कैडर को सिर्फ दो भागों जूनियर टेक्नीशियन एवं सीनियर टेक्नीशियन में रखे जाने का प्रस्ताव रखा.

अधिवेशन में उपस्थित यूनियन के सदस्य

नवीन कुमार ने कहा कि असिस्टेंट टेक्नीशियनो को Level – lll (G.P – 2000) दिया जाए. AIRF के महासचिव शिव गोपाल मिश्रा ने अपने संबोधन में S&T विभाग तथा IRSTMU की प्रशंसा की तथा संगठित होने पर जोर देते हुए कहा कि इस लडाई में S&T के साथ हैं और रिस्क एंड हार्डशिप एलाउंस तथा रिस्ट्रकचरिंग में भी S&T के साथ न्याय की लड़ाई लड़ी जोयगी. तथा बहुत जल्दी खुशखबरी सुनने को मिलेगी. AIRF की तरफ से जे आर भोसले ने भी सभा को संबोधित किया.

नडियाद में भारतीय रेलवे जोन एवं डिवीजनो से आये संकेत एवं दूरसंचार कर्मचारी यूनिफार्म में शामिल हुए, इससे ब्लू आर्मी का स्वरूप सभागार में दिखा. IRSTMU राष्ट्रीय सह सचिव रेवती रमण ने शिव गोपाल मिश्रा के सामने संकेत एवं दूरसंचार परिवार की समस्याओं को लेकर यूनियन का पक्ष रखा. राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीएल मीणा ने जल्द से जल्द रिक्स अलाउंस दिये जाने की मांग की और कहा कि अगर जल्द से जल्द यूनियन की मांगों को पूरा नहीं किया गया तो एक बड़ा आंदोलन खड़ा किया जायेगा. इस कड़ी में भारतीय रेल में संकेत एवं दूरसंचार के कर्मचारी एक दिन के लिए सार्वजनिक छुट्टी पर रहने का निर्णय ले सकते हैं.

अधिवेशन में उपस्थित यूनियन नेता

राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रबोध श्रीवास्तव ने TCAS के बारे में बताया और आने वाले समय में कितना कार्य का लोड संकेत एवं दूरसंचार कर्मचारियों पर आएगा इसकी जानकारी दी. इसी क्रम में जगदीश बेनीवाल एवं अरुण कुमार ने भी संकेत एवं दूरसंचार विभाग को उपेक्षित किये जाने को लेकर प्रकाश डाला. नेताओं ने कहा कि संकेत एवं दूरसंचार कर्मचारी भारतीय रेल का एक मुख्य अंग है. यह विभाग भारतीय रेल को हाई स्पीड एवं हाई नेटवर्क उपलब्ध करता है एवं पैसेंजर को सुरक्षा एवं सुरक्षित रेल यात्रा कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रहा है. कोच गाईडन्स सिस्टम एवं प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं को सुचारू रूप से चलाने में विभागीय कर्मियों की अहम भूमिका है. बावजूद उन्हें उचित दर्जा नहीं मिला रहा. इसके लिए Indain Railways S&T Maintainers’Union हर प्लेटफार्म पर संघर्ष करते रहेगी.

#AIRF #IRSTMU #Indian Railways S&T Maintainer Union

Spread the love
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ताजा खबरें

You May Also Like

रेल यात्री

RAC के यात्रियों के साथ बड़े गोलमाल की आशंका, रेलवे के सिस्टम पर भी उठ रहे सवाल  PATANA. राजेन्द्र नगर स्टेशन से नई दिल्ली...

रेलवे जोन / बोर्ड

नई दिल्ली रेलवे बोर्ड में मिलेगा कार्यालय एवं सीनियर ऑफिसर्स के साथ इनफॉर्मल मीटिंग की सुविधा  NEW DELHI. भारतीय रेलवे मजदूर संघ को रेलवे...

रेलवे जोन / बोर्ड

रेलवे बोर्ड की किसी भी गाइड लाइन को नहीं मानता दानापुर का अभियंत्रण विभाग  तबादला आदेश जारी होने के बाद ताबड़तोड़ बनाये बिल-बाउचर जांच...

रेल यात्री

पुणे-दानापुर एक्सप्रेस 12149 की घटना, जबलपुर में कोच जांच के दौरान हुआ खुलासा, पूछताछ जारी  JABALPUR. जबलपुर में कोच की जांच के दौरान एक...