नई दिल्ली. लंबी दूरी की ट्रेनों में सफर करने वालों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. इंडियन रेलवे ने बयान जारी कर कहा है कि आईआरसीटीसी (IRCTC) 14 फरवरी में सभी ट्रेनों में यात्रियों को पके हुए भोजन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते 23 मार्च 2020 को रेलवे ने खान-पान की सेवाओं को निलंबित करने का निर्णय लिया था.
फिलहाल कोविड-19 की वजह से बिगड़ी परिस्थितियों सामान्य हो रही है और कोविड गाइडलाइंस में ढिलाई होने के साथ ही इस सर्विस को पूरी तरह बहाल करने का निर्णय लिया गया है. IRCTC की तरफ से ट्रेनों में पका हुआ भोजन फिर से उपलब्ध कराने की पूरी तैयारियां जोरों पर है. अभी तक 80% ट्रेनों में कुक्ड फूड की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही थी.
कोरोना संक्रमण मामलों में गिरावट आने पर 22 जनवरी तक 80% ट्रेनों में कुक्ड फूड की सुविधा शुरू कर दी गई थी. अब बाकी बची ट्रेनों में 14 फरवरी से यह सुविधा उपलब्ध होने जा रही है. राजधानी, शताब्दी और दुरंतो जैसी प्रीमियम ट्रेनों में पके हुए भोजन की सुविधा 21 दिसंबर से शुरू हो चुकी है. रेलवे के इस कदम के बाद यात्रियों को बड़ी राहत पहुंचने की उम्मीद है.