कोरोना संक्रमण को लेकर रेलवे ने सख्ती शुरू कर दी है. मास्क नहीं पहनने वालों को कड़ी चेतावनी दी गयी है कि अगर किसी ने स्टेशन पर बिना मास्क लगाए प्रवेश किया तो उन्हें 500 रुपये का जुर्माना वसूला जायेगा. फिलहाल इंदौर स्टेशन पर मास्क को लेकर जुर्माना वसूलने के सख्त निर्देश दिये गये हैं. इसमें कहा गया है कि रेलवे स्टेशन पर बिना मास्क पाये जाने वालों से 500 रुपये जुर्माना वसूला जायेगा.
ओमिक्रॉन के संक्रमण की रफ्तार को लेकर चिंतित रेलवे ने बचाव के लिए सभी मुमकीन उपाय अपनाने का निर्देश जारी किया है. स्टेशनों पर चल रही जांच में लगातार लोग संक्रमित मिल रहे लेकिन कई लोग अब भी मास्क लगाने से कतरा रहे हैं. पश्चिम रेलवे ने रेलवे स्टेशन, प्लेटफॉर्म व ट्रेन में मास्क लगाना अनिवार्य करते हुए मास्क न लगाने पर 500 रुपये का जुर्माना करने का निर्देश दिया है. सभी स्टेशनों पर अनाउंसमेंट कर इसके लिए लोगों को आगाह किया जा रहा.