जमशेदपुर. टाटानगर में शनिवार 13 मार्च को दक्षिण पूर्व रेलवे निर्माण संगठन का 65वां रेल सप्ताह समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर संगठन के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमल बैठा व चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने विशिष्ठ उपलब्धि के लिए 81 संगठन से जुड़े रेलकर्मियों को सम्मानित किया. अपने संबोधन में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी कमल बैठा ने कहा कि साउथ इर्स्टन कंस्ट्रक्शन ऑर्गेनाइजेशन अपना लक्ष्य के अनुसार कार्य का निष्पादन कर रहा है.
उन्होंने कहा कि रेल सप्ताह पर कर्मचारियों को सम्मानित करने से उनमें कार्य को बेहतर तरीके से निष्पादित करने के लिए उत्साह बढ़ता है. कार्यक्र में चक्रधरपुर मंडल रेल प्रबंधक विजय कुमार साहू ने आरएलडीए के कार्य और दायित्व की जानकारी दी. कहा कि रेलवे अपनी जमीन जरूरत के अनुसार अतिक्रमित जमीन खाली करा रही है. उन्होंने सेफ्टी पर जोर देते हुए कहा कि कर्मचारियों से पदाधिकारियों तक को समय-समय पर ट्रेनिंग दी जानी चाहिए ताकि वह मशीनरी का बेहतर रखरखाव कर उपयोगी बना सके.