जलगांव: महाराष्ट्र के जलगांव (Jalgaon, Maharashtra) के परांडा रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर एक दर्दनाक हादसे में पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचल दिया. इसमें यात्रियों की मौत हो गयी जबकि एक दर्जन से अधिक घायल हैं. बताया जाता है कि पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई. इससे यात्रियों में दहशत हो गयी और आननफानन में कई लोग ट्रेन से कूद गये. उसी समय विपरीत दिशा से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में पुष्पक एक्सप्रेस के कई आ गये. अभी हादसे की प्रारंभिक खबर आयी है, विस्तृत सूचना का इंतजार है.
इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है. करीब 12 घायलों को पाचोरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि ये हादसा जलगांव से 20 किलोमीटर दूर हुआ. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पुष्पक एक्सप्रेस के कम से कम 8 यात्री बोगी से कूद गए और दूसरी तरफ से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आ गए. पुष्पक एक्सप्रेस लखनऊ से मुंबई जा रही थी. रेलवे सूत्रों के अनुसार घटना में कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गयी है.
बताया जा रहा है कि पुष्पक एक्सप्रेस को उस समय रोका गया था, जब B4 बोगी में स्पार्किंग हो गई. इसी बीच ये अफवाह फैल गई कि ट्रेन में आग लग गई है, इसीलिए ट्रेन को रोका गया है. आननफानन में लोग ट्रेन से कूदकर ट्रैक पर आ गए. उसी वक्त मनमाड से चलकर भुसावल की ओर जा रही कर्नाटक एक्सप्रेस दूसरे ट्रैक से गुजरी. कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया. इसमें 8-10 लोगों की मौत हो गई.
पुष्पक एक्सप्रेस को कोच B4 के पहियों से नीचे से ब्रेक बाइंडिंग के कारण धुआं निकलने की सूचना पर रोका गया था. तभी यात्रियों में आग लगने की सूचना फैल गयी. इसके बाद यह हादसा हुआ.