KOLKATTA. चक्रधरपुर मंडल में डेवलपमेंट कार्य को लेकर छह जुलाई शनिवार को चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द किया गया है. वहीं, दो जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट कर चलाया जाएगा. इस बाबत गार्डेनरीच से नोटिफिकेशन जारी हो चुका है और संबंधित स्टेशन मास्टरों को भी मिल चुका है. रेलवे ने ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को होने वाली असुविधा के खेद व्यक्त किया है.
ये ट्रेनें की गयी रदद्द
- 18601/18602 टाटानगर-हटिया-टाटानगर एक्सप्रेस.
- 08698/08697 झारग्राम-पुरुलिया-झारग्राम मेमू स्पेशल.
- 08151/08152 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर स्पेशल.
- 08133/08134 टाटानगर-गुआ-टाटानगर मेमू स्पेशल.
इन ट्रेनों को किया गया शॉट टर्मिनेट
- 13301/13302 धनबाद-टाटानगर-धनबाद एक्सप्रेस, 6 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा आद्रा से प्रारंभ/शॉर्ट टर्मिनेट की जाएगी. यानी यह ट्रेन आद्रा से धनबाद तक रद्द रहेगी.
- 08173/08174 आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल मेमू विशेष यात्रा 6 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा पुरुलिया से थोड़ी देर पहले समाप्त की जाएगी. यानी यह ट्रेन पुरुलिया से आसनसोन तक रद्द रहेगी.