KHARAGPUR : दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर के डिवीजनल कार्यालय में लगातार पांचवें वर्ष शहीद बाबू गेणु बलिदान दिवस के स्मरण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. यह रक्तदान शिविर खड़गपुर के रेलवे मेन अस्पताल एवं मिदनापुर मेडिकल कॉलेज के प्रशिक्षित डॉक्टरों व केवीबीडीओ की देखरेख में संपन्न कराया गया. लगभग 74 यूनिट रक्त संग्रह किया गया.
दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (हल्दिया) नरेन्द्र कुमार, खड़गपुर कारखाना के एसटीएससी एशोशियन के महामंत्री हंसराज, कारखाना सचिव शंभू , ओबीसी के अध्यक्ष एम. वेणु, बीएमएस के जिला सभापति ए. के. एंथनी, वार्ड काउन्सिलर अनुश्री बेहरा, अभिषेक अग्रवाल इस पल के गवाह बने.
कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महासचिव बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, डिवीजनल समन्वयक हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, आद्रा के डिवीजनल समन्वयक शिवधारी सिंह उपस्थित थे.अन्य पदाधिकारीगण व सदस्यगण के रूप में एच रवि, प्रकाश रंजन, संतोष सिंह, शेखर, ललित प्रसाद शर्मा, पवन श्रीवास्तव, ए. के. दूबे, रत्नाकर साहू, राजीव चक्रवर्ती, आरजू बानो, शंभू शरण सिंह, पी. श्रीनिवास राव, संजय कच्छप, वी. तारकेश्वर राव तथा अन्य उपस्थित रहे.
महामंत्री बलवंत सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए तहे दिल से धन्यवाद दिया तथा खड़गपुर शहर में स्वैच्छिक रक्तदान के प्रेरणाश्रोत डॉक्टर नजमी को धन्यवाद दिया. उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (हल्दिया) नरेन्द्र कुमार ने डीपीआरएमएस के समस्त पदाधिकारियों के इस पुण्य कार्य के लिए शुभकामनाएं दी. संरक्षक प्रहलाद सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं एवं रक्तदाता को तहे दिल से धन्यवाद दिया.