JAMSHEDPUR. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के आमंत्रण पर गांव के 72 लोगों की टोली राष्ट्रपति का मेहमान बनेगी. राष्ट्रपति के पैतृक गांव मयूरभंज जिले के डुंगुरशाही और आसपास के गांवों के लोगों का दल गुरुवार 4 अप्रैल 2024 की शाम नयी दिल्ली के लिए रवाना हुआ. टाटानगर रेलवे स्टेशन पर इनके लिए रेलवे की ओर से व्यवस्था की गयी थी. भुवनेश्वर-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस में इन ग्रामीणों के लिए एक पूरी बोगी को रिर्जव किया गया था. नई दिल्ली में सभी 72 लोग राष्ट्रपति भवन में ही रुकेंगे. ये लोग राष्ट्रपति के महमान होंगे और उन्हें दिल्ली का भ्रमण भी कराया जायेगा.
इससे पहले बस से सभी को टाटानगर स्टेशन लाया गया. यहां उनके स्वागत में रेलवे अधिकारियों की टीम तैनात थी. राष्ट्रपति के मेहमान बने ग्रामीणों के स्वागत में जीआरपी के डीएसपी, बागबेड़ा थाना प्रभारी, रेलवे क्षेत्रीय प्रबंधक अपनी पूरी टीम के साथ तत्पर थे. ग्रामीणों के खाने-पीने से दूसरे उपायों का ख्याल रखा गया. राजधानी एक्सप्रेस में इन्हें सवार कराने के बाद रेलवे अधिकारी ने राहत की सांस ली. इससे पहले राष्ट्रपति के ग्रामीणों के आवभगत को लेकर रेलवे की ओर से टाटानगर स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की गयी थी.