KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर के डिवीजनल कार्यालय में लगातार छठवें वर्ष शहीद बाबू गेणु बलिदान दिवस के स्मरण में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. बाबू गेनू सैद भारत के स्वतंत्रता-संग्राम सेनानी एवं क्रांतिकारी थे. उन्हें भारत में स्वदेशी के लिये बलिदान होने वाला पहला व्यक्ति माना जाता है.
यह रक्तदान शिविर खड़गपुर के रेलवे मेन अस्पताल एवं खड़गपुर स्टेट अस्पताल के प्रशिक्षित डॉक्टरों व केवीबीडीओ की देखरेख में आयोजित किया गया. इसमें 68 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. अतिथियों में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर के जेडआरयूसीसी सदस्य प्रहलाद सिंह, मिदनापुर भाजपा लीगल सेल के एडवाइजर अऩुपम चौधरी,एसटीएससी एसोशियेसन के कारखाना सचिव शंभू , ओबीसी के रमणा, बीएमएस के जिला सभापति ए. के. एंथनी, वार्ड काउन्सिलर अनुश्री बेहरा, अखिल भारतीय आर पी एफ के क्रिकेट कोच सत्यप्रकाश उपस्थित थे.
68 units of blood donation in DPRMS camp
कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के महासचिव बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, डिवीजनल समन्वयक हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के कुंडू ने उपस्थित होकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. रक्तदान में महिलाओं ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. महामंत्री बलवंत सिंह ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया. जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा ने समस्त रक्तदाताओं को तहे दिल से आभार व्यक्त किया. जेडआरयूसीसी सदस्य प्रहलाद सिंह ने समस्त कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों को इस सफल कार्यक्रम के लिए भूरि-भूरि प्रशंसा की.
इस मौके पर उमाशंकर प्रसाद, एच रवि, प्रकाश रंजन, संतोष सिंह, शेखर, ललित प्रसाद शर्मा, एके दुबे, रत्नाकर साहू, नाइजल नाग, राजीव चक्रवर्ती, आरजू बानो, पी. श्रीनिवास राव, संजय कच्छप, मोहंती, पीके पात्रो, राजेश सिंह, ओम प्रकाश यादव, जावेद, मनोज सिंह, संदीप सिंह तथा अन्य उपस्थित रहे.