चक्रधरपुर. रेलमंडल के अधीन सीनी और आसपास के स्टेशनों से सेवानिवृत्त रेलवे कर्मचारियों ने लंबे समय बाद 10 जून 2022 को बैठक कर अपनी मांगों और समस्याओं पर चर्चा की. मौका था रिटायर्ड रेलवे एम्पलाइज एसोसिएशन के 5वें वार्षिक अधिवेशन का. एसके दे की अध्यक्षता में रेलवे संस्थान में आयोजित सम्मेलन में बड़ी संख्या में पेंशनर समस्याओं को लेकर उपस्थित हुए थे.
सभा का मुख्य अतिथि रेलवे अस्पताल मुख्य चिकित्साधिकारी डा.राजू तिर्की तथा विशेष अतिथि तापस चट्टराज थे. कामरेड केके सिन्हा ने सचिव का रिपोर्ट एवं पेंशनर का मांगों पर प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने समर्थन किया. मुख्य अतिथि डा. राजू तिर्की ने समिति का कार्य की सराहना की. इस माैके पर ध्वज्जारोहण कर शहीदों को याद भी किया गया. सेवानिवृत्त रेलकर्मियों ने सम्मेलन में पुरानी पेंशन की जोरदार वकालत की और कहा कि यह समय की मांग है कि कर्मचारियों के जीवन को सुरक्षित किया जाये.
नवनिर्वाचित पदाधिकारी
1. अध्यक्ष — केके सिन्हा
2. उपाध्यक्ष– केआर मांझी , जेएन दे
3. सचिव — पीयूष कुमार दे
4. कोषाध्यक्ष– रवीन्द्र महतो
5. संयुक्तसचिव – श्यामल कर, गौतम गांगुली
6. संगठन सचिव – श्रवन महतो, विभिषण
महतो, अब्दुल राशिद, कार्तिक महतो
7. सहायक सचिव– समय पाल, अनिल आदित्य, गौर महतो, शेख सिद्दिक
मुख्य मांगें
1. नयी पेंशन नियम रद्द करो पुरानी पेंशन लाओ
2. पेंशन का आधार मूल वेतन का 67% पर निर्धारित की जाय
3. कम्युटेशन पेंशन 12 महीने के अंदर भूकतान की जाय
4. चिकित्सा भत्ता 1000 रू से बढ़ा कर 3000 रु की जाय
5. पेंशनर का उम्र 65साल पूरा होने पर हर पांच साल का अंतराल पर पेंशन का वृद्धि की जाये
6. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ट्रेन भाड़े में रियायत पुन: दी जाय.