CHAKRADHARPUR. भारतीय रेलवे में ट्रैफिक सेवा ‘B’ ग्रुप के 53 अधिकारियों को जे ग्रेड मिला है. इसमें चक्रधरपुर रेल मंडल के डीसीएम देवराज बनर्जी भी शामिल हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे के दो लोग ग्रुप ए की सेवा में पदोन्नति पाये है इसमें प्रोबिर कुमार घोषाल का नाम भी शामिल है. जबकि एसईसीआर से राकेश सिंह, जितेंद्र तिवारी, एस भारतीय को जे ग्रेड मिला है. वर्ष 2021 के लिए 25 जबकि 2022 के लिए कुल 28 ग्रुप बी के अधिकारियों को प्रोन्नति दी गयी है. यह प्रोन्नति 15 फरवरी 2024 से प्रभावी होगी.
प्रोन्नति पाने वाले ग्रुप बी अफसरों की सूची
यह भी पढ़ें : http://SER : रांची से पोस्ट सहित चक्रधरपुर आये डीसीएम देवराज, खड़गपुर स्टेशन डायरेक्टर बने अश्विनी