KHARAGPUR. पश्चिम मेदिनीपुर जिले की रेलनगरी खड़गपुर के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान परिसर स्थित पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1 आईआईटी खड़गपुर में मंगलवार को राज्य स्तरीय बाल वैज्ञानिक प्रदर्शनी 2024-25 का उद्घाटन किया गया. उद्घाटन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि केंद्रीय विद्यालय संगठन, कोलकाता संभाग के सहायक आयुक्त अमित बैद्य के साथ सम्मानित अतिथियों में विद्यालय प्रबंधन समिति के नामित अध्यक्ष प्रो. सुगाता प्रतीक खस्तागीर, केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 3 रेलवे कॉलोनी के प्राचार्य सुदीप मंडल और आईआईटी खड़गपुर के सम्मानित संकाय सदस्य उपस्थित रहे.
प्राचार्या रिकिशा भौमिक ने ग्रीन पॉट, उत्तरीय व स्मृति चिन्ह् भेंट कर सभी अतिथियों का स्वागत किया. समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्या रिकिशा भौमिक ने कहा कि तीन दिवसीय इस विज्ञान प्रदर्शनी में कोलकाता संभाग के केंद्रीय विद्यालयों से लगभग 500 विद्यार्थी इस वर्ष की थीम, “एक सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी” से जुड़ी अभिनव परियोजनाओं का प्रदर्शन करने के लिए एकत्रित हुए हैं.
अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन के बाद मंगलाचरण और स्वागत गायन के साथ कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. चंद्रयान 1-2-3 पर आधारित एक आकर्षक कथा मिश्रित नृत्य प्रस्तुत किया गया जो अंतरिक्ष में भारत की उपलब्धियां का संगम था. मुख्य अतिथि अमित वैद्य ने प्रतिभागियों से ज्ञान और नवाचार की खोज जारी रखने का आग्रह किया विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ाव देने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रमों की अति आवश्यकता है. प्रदर्शनी में विज्ञान परियोजनाओं और मॉडलों की एक विविध श्रृंखला है, जो भाग लेने वाले छात्रों की अभिरुचि और समर्पण को दर्शाती है.
यह कार्यक्रम प्रौद्योगिकी में स्थिरता के महत्व पर प्रकाश डालता है और भविष्य के वैज्ञानिकों को वैश्विक चुनौतियों में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है. साथी मजूमदार, अरविंद मजूमदार, एन डी सामंत, एस. माझी, तपन कुमार, नवनीता दास, शोविक बरुआ, तपन कुमार, अनिमेष माहता, पिंकी सिंह व पीके डे सहित सभी शिक्षक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे. कार्यक्रम का हिंदी संचालन मुकीन खान व अंग्रेज़ी में पल्लवी घोषाल ने किया.