PATNA. पटना रेलवे जंक्शन पर Vande Bharat Express से आये रांची के यात्री के पास से नकद 50 लाख रुपये बरामद किये गये हैं. बताया जा रहा है कि यह पैसा झारखंड के काेयला काराेबारी पवन ठाकुर का है जिसे पटना किसी को पहुंचाने के लिए बजरंग ठाकुर आया था. बजरंग को शक के आधार पर शनिवार की रात आरपीएफ ने स्टेशन पर रोका बैग की जांच में 50 लाख रुपये पाये जाने के बाद यहां सनसनी फैल गयी.
पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक से पकड़े गये बजरंग से पूछताछ के बाद आरपीपीएफ व जीआरपी ने आयकर विभाग को सूचना दी है.अब आयकर अधिकारी आगे की जांच कर रहे हैं. बताया जाता है कि बजरंग ने यह बात स्वीकार की है कि यह रकम पवन ठाकुर की है, जिसे पटना में किसी काे देना था, लेकिन पटना जंक्शन पर शनिवार की रात आरपीएफ ने उसे पकड़ लिया.
रविवार काे आयकर की टीम के सामने नोटों की गिनती की गयी. इसमें 50 लाख कैश मिले. अब आयकर विभाग ने पवन को नाेटिस देकर बुलाया है ताकि आगे की जांच हो सके. पवन पर पीएमएलए यानी धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज हाे सकता है. बजरंग को ट्राॅली बैग लेकर फुटओवर ब्रिज से निकलते समय शक होने पर आरपीएफ जवानों ने रोका था.
उसने ट्राॅली लाॅक होने की बात कही तब यह मामला रेल पुलिस के पास पहुंचाा. पहले बजरंग ने बताया कि इसमें 50 लाख कैश है, जाे उसने वंदे भारत के एक यात्री से चुरायी है. बजरंग के पास वंदे भारत का टिकट भी था. हालांकि पुलिस की जांच में किसी ने ट्रॉली बैग के चोरी की शिकायत करने की बात सामने नहीं आयी. कड़ाई से पूछताछ में बजरंग ने पूरी बात बतायी.