KHARAGPUR: दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन ने 50 स्टेशनों पर 457 एलईडी टीवी (52 इंच) लगाये जायेंगे. इन सभी टीवी पर विज्ञापन को लेकर रेलवे ने अनुबंध किया है. इसमें रखरखाव से लेकर स्थापना तक शामिल हैं. इस टीवी पर रेलवे के संदेशों के साथ विज्ञापन भी दिखाया जा सकेगा. एलईडी स्क्रीन पर विज्ञापनों के साथ महत्वपूर्ण रेलवे सूचनाएं, नारे, सार्वजनिक जागरूकता संदेश, आपातकालीन संदेश, इन्फोटेनमेंट, सोशल संदेश आदि दिखाये जायेंगे.
रेलने ने कोलकाता की एजेंसी मेघबेला एंटरटेनमेंट लिमिटेड के साथ पांच साल के लिए 1.90 करोड़ रुपये का यह अनुबंध किया है. इस तरह बिना कोई निवेश के ही पैसेंजर सेवाओं के लिए बेहतर उपयोग का मंच खड़गपुर डिवीजन तैयार करेगा. इस तरह राजस्व बढ़ाने का एक और इंतजाम मंडल ने किया है.
वीडियो स्क्रीन को क्लाउड-आधारित तकनीक के माध्यम से रेलवे नेटवर्क के किसी भी हस्तक्षेप के बिना संचालित किया जाएगा. इस अनुबंध के द्वारा खड़गपुर मंडल ने राजस्व पैदा करने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल की है. इसमें सीनियर डीसीएम राजेश कुमार ने अहम भूमिका निभायी है.
इस पहल से यात्रियों को भारतीय रेलवे, ट्रेन, स्टेशनों, विरासत और महत्वपूर्ण मार्गों की जानकारी दी जायेगी. मंडल अपने सभी प्रमुख और महत्वपूर्ण स्टेशनों पर एलईडी टीवी इकाइयों के माध्यम से इसके प्रदर्शन की योजना बना रहा है.