KHARAGPUR. दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के खड़गपुर कारखाना इकाई की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया. ग्रीष्मकाल में रक्त की कमी से अभी सभी सरकारी अस्पताल जूझ रहे हैं और यह कार्यक्रम इसमें संजीवनी का कार्य करेगा. रक्तदान शिविर खड़गपुर के रेलवे मेन अस्पताल के डॉक्टरों व केवीबीडीओ की देखरेख में हुआ. इसमें 33 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, इसमें एक महिला रक्तदाता और दो रक्तदाता ऐसे थे, जिन्होंने प्रथम बार रक्तदान किया. कार्यक्रम में 15 (पन्द्रह) कांट्रेक्टर महिला सफाई कर्मियों को साड़ी भेंटकर सम्मानित किया गया.
मुख्य अतिथि के रूप में रेलवे मेन अस्पताल के वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार बेहेरा, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (डीजल), आशुतोष कुमार, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (हल्दिया), नरेन्द्र कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के संरक्षक प्रहलाद सिंह, महामंत्री बलवंत सिंह, जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा, जोनल संगठन मंत्री पी. के. पात्रो, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, उपस्थित रहे. इसके अलावा कौशिक सरकार, प्रकाश रंजन, जलज कुमार गुप्ता, कृष्णामूर्ति, संतोष सिंह, ललित प्रसाद शर्मा, वी. तारकेश्वर राव, एसटीएसटी एसोशियन के महामंत्री हंसराज, कारखाना सचिव शंभू प्रसाद, ओबीसी एसोशियन के कारखाना सचिव श्रीनिवास राव एवं मेंस कांग्रेस के राकेश कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, ईश्वर राव ने भी रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया.
महामंत्री ने सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को रक्तदान शिविर के सफल आयोजन के लिए धन्यवाद दिया. जोनल उपाध्यक्ष मनीष चंद्र झा ने सभी रक्तदाताओं का आभार जताया. रेलवे मेन अस्पताल के वर्तमान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेन्द्र कुमार बेहेरा ने के कार्यक्रम की सफलता के लिए डीपीआरएमएस के टीम को इसके लिए हार्दिक बधाई दी.