CHAKRADHARPUR. चक्रधरपुर के महात्मा गांधी सभागार में शुक्रवार को रेल मंडल से सेवानिवृत्त हो रहे 32 रेलकर्मियों के विदाई दी गयी. इस मौके पर मंडल कार्मिक अधिकारी अमरेंद्र नाथ मिश्रा ने रेलवे की उपलब्धियों में रेलकर्मियों के योगदान को याद किया और कहा कि रेलवे रोजाना लाखों यात्रियों को देश के विभिन्न स्थानों तक पहुंचा रही है. यह रेलकर्मियों के समर्पण, अथक परिश्रम एवं निष्ठापूर्वक कार्य से ही संभव हो रहा है. इसके लिए रेलकर्मियों के उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जायेगा.
हालांकि डीपीओ अमरेंद्र मिश्रा ने रेलकर्मियों को स्वास्थ्य को लेकर भी जरूरी टिप्स दिये और कहा कि स्वास्थ्य से बड़ा कोई धन नहीं है. स्वास्थ्य पर लोग ध्यान दें, ताकि रेलवे की विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकें. उन्होंने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को परिवार को पूरा समय देने और सामाजिक व पारिवारिक उत्थान के कार्यों में स्वयं को व्यस्त रखने की सीख दी. कहा कि ऐसा कर सेवानिवृत्ति के बाद भी रेलकर्मी न सिर्फ अपने को व्यवस्थ रख सकेंगे बल्कि उनकी ऊर्जा का सही इस्तेमाल समाज व परिवार के काम आ सकेगा.
समारोह में रेल मंडल से नवंबर में सेवानिवृत्त 32 रेलकर्मियों को विदाई के साथ ही रेलवे का प्रतीक चिह्न व दस्तावेज समर्पित सौंपे गये. इस मौके पर एडीएफएम विजय बारला व सभी कार्मिक निरीक्षक व सेवानिवृत्त रेलकर्मियों के परिजन उपस्थित थे. 29 नवंबर को एएससी दिनेश सिंह सोय, केएस राव समेत कुल 32 रेलकर्मी सेवानिवृत्त हो गये. इसमें वाणिज्य से एक, विद्युत आरएसओ से 3, विद्युत टीआरएस से 4, इंजीनियरिंग से 7, यांत्रिक से 4, मेडिकल से 2, परिचालन से 6, कार्मिक से 2, सुरक्षा से एक व दूरसंचार व संकेत विभाग से एक शामिल हैं.
ऑपरेटिंग के शंटिंग कर्मचारी केएस राव भी आज सेवानिवृत्त हो गये. उन्हें डीआरएम समेत कई अवार्ड मिल चुके हैं.